scorecardresearch

COVID-19 Vaccine: देश में ​कब आएगी कोरोना वैक्सीन, PM मोदी ने लाल किले से दिया संकेत

Independence Day 2020: देश में बढ़ रहे कोराना वायरस के मामलों के बीच देश को उस वैक्‍सीन का इंतजार है, जिससे कोविड का इलाज हो सके.

Independence Day 2020: देश में बढ़ रहे कोराना वायरस के मामलों के बीच देश को उस वैक्‍सीन का इंतजार है, जिससे कोविड का इलाज हो सके.

author-image
FE Online
New Update
Independence Day 2020, COVID-19 Vaccine, 15th August, PM Modi, Red Fort, PM Modi hints about covid-19 vaccine, कोराना वायरस, वैक्‍सीन, russia vaccine, COVID-19 vaccine in India, कोविड-19 वैक्सीन

Independence Day 2020: देश में बढ़ रहे कोराना वायरस के मामलों के बीच देश को उस वैक्‍सीन का इंतजार है, जिससे कोविड का इलाज हो सके.

Independence Day 2020, COVID-19 Vaccine, 15th August, PM Modi, Red Fort, PM Modi hints about covid-19 vaccine, कोराना वायरस, वैक्‍सीन, russia vaccine, COVID-19 vaccine in India, कोविड-19 वैक्सीन Independence Day 2020: देश में बढ़ रहे कोराना वायरस के मामलों के बीच देश को उस वैक्‍सीन का इंतजार है, जिससे कोविड का इलाज हो सके.

Independence Day 2020: देश में बढ़ रहे कोराना वायरस के मामलों के बीच देश को उस वैक्‍सीन का इंतजार है, जिससे कोविड का इलाज हो सके. भारत के 74वे स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात का भी जिक्र किया है. उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि कोरोना वैक्‍सीन की की तैयारी पूरी तेजी पर है, वैज्ञानिकों के हरी झंड़ी दिखाते ही इसका उत्‍पादन शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि देश और विदेश की करीब 150 कंपनियां कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं. इसी क्रम में रूस में पहले कोविड—19 वैक्सीन को आधिकारिक तौर पर मंजूरी मिल गई है.

Advertisment

तैयार है रूप रेखा

पीएम मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारत में 3 वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिसका क्लिनिकल ट्रॉयल अलग-अलग चरण में है. इस बारे में वैज्ञानिकों की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजसर है. जिसके बाद इनका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जाएगा. उत्पादन के साथ वैक्सीन हर भारतीय के पास कम से कम समय में कैसे पहुंचे उसका रूपरेखा भी तैयार है.

कोरोना के असर को किया महसूस

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कोरोना वायरस के स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर होने वाले असर को भी महसूस किया है. उन्‍होंने याद किया कि किस तरह से इस अवसर पर यहां बड़ी संख्या में बच्चे एकत्र होते थे, जो इस बार नहीं हो पाए. सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इस बार का समारोह हर बार से अलग रहा है. इस मौके पर उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस असाधारण समय में अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का एलान

उन्होंने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्‍थ आईडी में होगी.