scorecardresearch

Elon Musk News: फुटबॉल क्लब खरीदने की तैयारी में मस्क? ट्वीट कर दिए ये संकेत, प्रशंसकों ने किया था आग्रह

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने आज एक ट्वीट के जरिए नई बहस शुरू कर दी है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने आज एक ट्वीट के जरिए नई बहस शुरू कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
electric vehilce Tesla CEO and world richest perosn Elon Musk says he is buying Manchester United football club in Twitter thread joking about politics

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट किया है कि वे ब्रिटिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) खरीद सकते हैं.(Image- Reuters)

Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने आज एक ट्वीट के जरिए नई बहस शुरू कर दी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ मस्क ने ट्वीट किया है कि वे ब्रिटिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) खरीद सकते हैं. यह बात उन्होंने ट्वीट की एक सीरीज में लिखा है. पहले उन्होंने लिखा है कि वह आधा रिपब्लिकन पार्टी को सपोर्ट करते हैं और आधा डेमोक्रेटिक पार्टी को. इसके बाद उन्होंने इसमें आगे जोड़ा कि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वह वास्तव में इसे खरीद रहे हैं या नहीं क्योंकि मस्क पहले भी ऐसे ट्वीट करते रहे हैं जिसका कुछ खास मतलब नहीं निकला.

Advertisment

Elon Musk ने Twitter सीईओ को खुली बहस के लिए दी चुनौती, जानिए क्या है पूरा मामला

Manchester United सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब में है शुमार

मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया भर के सबसे प्रसिद्ध और सबसे अधिक सपोर्टर वाले फुटबॉल क्लब में शुमार है. यह इंग्लैंड की रिकॉर्ड 20 बार चैंपियन रही है और वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक प्रतिष्ठित क्लब कंपटीशन यूरोपियन कप की तीन बार विजेता रही है. इस क्लब ने रिकॉर्ड 12 बार प्रीमियर लीग टाइटल जीता है. इसका नियंत्रण अमेरिका के ग्लेजर फैमिली के पास है. मस्क के ट्वीट को लेकर ग्लेजर फैमिली से ब्लूमबर्ग ने प्रतिक्रिया मांगी जिसका जवाब अभी तक नहीं मिल सका है. इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप 200 करोड़ डॉलर से अधिक है.

Musk-Twitter Deal: मस्क ने बेचे टेस्ला के 79 लाख शेयर, ट्विटर से कानूनी लड़ाई हारने की आशंका पर लिया फैसला

प्रशंसकों ने मस्क से Twitter की बजाय फुटबॉल क्लब खरीदने का किया था अनुरोध

कुछ महीने पहले मस्क मे ट्विटर को 4400 करोड़ डॉलर में खरीदने का सौदा किया था लेकिन अभी यह बीच में अटका है. मस्क ने फर्जी खातों को लेकर ट्विटर के साथ सौदे को खत्म करने का ऐलान किया था. इसके खिलाफ अब कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है. मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों ने एलन मस्क से ट्विटर की बजाय इस फुटबॉल क्लब को खरीदने का आग्रह किया था. बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों ने हाल के वर्षों में ग्लेजर्स के खिलाफ प्रोटेस्ट किया था. ग्लेजर्स के खिलाफ पिछले साल 2021 में मुहिम तेज हुई जब यह फुटबॉल क्लब यूरोपियन सुपर लीग से अलग होने में सफल नहीं हुई. घरेलू खेल में हारने के बाद कुछ प्रशंसकों ने स्टेडियम की तरफ एक बैनर के साथ बढ़े, लालच से लड़ो, एक होने के लिए लड़ो, ग्लेजर्स से लड़ो. टेलीग्राफ न्यूजपेपर के मुताबिक उनका एक और नारा था, हमें हमारा क्लब वापस चाहिए. ग्लेजर्स ने वर्ष 2005 में 95.55 करोड़ डॉलर में इस क्लब को खरीदा था.
(आर्टिकल: हर्षिता त्यागी)

Elon Musk Twitter Manchester United