scorecardresearch

Poverty : कोरोना से भारी रूस-यूक्रेन जंग का कहर, 3 महीने में बढ़े 7 करोड़ से ज्यादा गरीब

रूस और यूक्रेन की जंग का असर कोरोना महामारी से भी अधिक गहरा दिख रहा है. जंग के चलते लोग अधिक तेजी से गरीबों की संख्या बढ़ी है.

रूस और यूक्रेन की जंग का असर कोरोना महामारी से भी अधिक गहरा दिख रहा है. जंग के चलते लोग अधिक तेजी से गरीबों की संख्या बढ़ी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Inflation pushed more than 7 crore people into poverty since Ukraine war

दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक लोग यानी दुनिया की करीब 70 फीसदी जनसंख्या या तो गरीबी में हैं या गरीबी रेखा के नीचे फिसल सकते हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का असर आम लोगों की कमाई पर बुरी तरह दिख रहा है. खाने और एनर्जी की बढ़ी कीमतों के चलते दुनिया भर के 7.1 करोड़ और अधिक लोग गरीब हो गए. यह खुलासा आज गुरुवार 7 जुलाई को यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) की जारी रिपोर्ट से हुआ है. यूएनडीपी के मुताबिक जंग के बाद तीन महीने में 5.16 करोड़ अतिरिक्त लोग गरीबी में आ गए और वे 1.90 डॉलर (94.82 रुपये) में गुजारा कर रहे हैं जबकि 2 करोड़ अतिरिक्त लोग गरीब हुए हैं जिन्हें 3.20 डॉलर (252.86 रुपये) में गुजारा करना पड़ रहा है. दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक लोग यानी दुनिया की करीब 70 फीसदी जनसंख्या या तो गरीबी में हैं या गरीबी रेखा के नीचे फिसल सकते हैं.

लड़ाई से ऐसे प्रभावित हुई लोगों की आय

कम आय वाले देशों में परिवार अपनी आय का 42 फीसदी हिस्सा खाने पर खर्च करते हैं. हालांकि पश्चिमी देशों ने जब यूक्रेन के साथ जंग के चलते रूस पर प्रतिबंध लगाया तो तेल और गेहूं, चीनी व कुकिंग ऑयल जैसे फूड आइटम्स के भाव उछल गए. इसके अलावा यूक्रेन के पोर्ट बंद होने के चलते यह कम आय वाले देशों को अनाज निर्यात नहीं कर सका जिसके चलते कीमतें बढ़ी. इस वजह से लाखों लोग गरीबी में आ गए. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक प्रभावित हैती, अर्जेंटीना, इजिप्ट, इराक, टर्की, फिलीपींस, रवांडा, सूडान, केन्या, श्रीलंका और उजबेकिस्तान हुए. इसके अलावा अफगानिस्तान, इथियोपिया, माली, नाइजीरिया और यमन में पहले से ही गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोग अधिक प्रभावित हुए.

Advertisment

ITR: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए कैसे चुनें सही फॉर्म? गलती की तो आ सकता है नोटिस

कोरोना से ज्यादा गहरा असर डाला Russia-Ukraine War ने

यूएनडीपी की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की कमाई पर जितना कोरोना महामारी के पीक ने असर नहीं डाला, उससे अधिक रूस और यूक्रेन के बीच जंग ने डाल दिया. यूएनडीपी के मुताबिक महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन और बंदी के चलते 18 महीने में 12.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए लेकिन वहीं दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई के चलते महज तीन महीने में ही 7.1 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए.

(Input: AP)

Poverty