scorecardresearch

COVID-19: भारतीय वैरिएंट दुनियाभर के लिए खतरा! WHO ने कहा- 44 देशों तक हुई पहुंच

Covid-19 Indian variant: भारत में कोरोना वायरस का ट्रिपल म्यूटेंट दुनियाभर में पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस के इंडियन वैरिएंट की पुष्टि विश्व के दर्जनों देशों में हुई है.

Covid-19 Indian variant: भारत में कोरोना वायरस का ट्रिपल म्यूटेंट दुनियाभर में पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस के इंडियन वैरिएंट की पुष्टि विश्व के दर्जनों देशों में हुई है.

author-image
FE Online
New Update
Covid-19 Indian Variant

Covid-19 Indian Variant: भारत में कोरोना वायरस का ट्रिपल म्यूटेंट दुनियाभर में पैर पसार रहा है.

Covid-19 Indian variant: भारत में कोरोना वायरस का ट्रिपल म्यूटेंट दुनियाभर में पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस के इंडियन वैरिएंट की पुष्टि विश्व के दर्जनों देशों में हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी है. न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार UN स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि भारत में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों के पीछे B.1.617 वैरिएंट जिम्मेदार है. यह पहली बार अक्टूबर 2020 में भारत में पाया गया था. WHO ने कहा है कि अब कोविड-19 का B.1.617 वैरिएंट डब्ल्युएचओ के सभी 6 क्षेत्रों में 44 देशों से एक ओपन एक्सेस डेटाबेस में अपलोड हुए 4500 से ज्यादा सैंपल्स में पाया गया है.

इंडियन वैरिएंट के ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मरीज

कोरोना महामारी पर वीकली एपिडेमियोलॉजिकल अपडेट में WHO ने कहा कि 5 अतिरिक्त देशों में भी मामलों की रिपोर्ट्स मिली हैं. भारत के अलावा ब्रिटेन में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. भारत में बीती मार्च के बाद से ही संक्रमण के मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर जाने लगा था. इस हफ्ते की शुरुआत में संस्था ने इस वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया था.

Advertisment

इससे पहले इस लिस्ट में ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के अन्य वैरिएंट्स का नाम शामिल था. इन वैरिएंट्स वास्तविक रूप से ज्यादा खतरनाक माना गया था. क्योंकि वे या तो तेजी से फैल सकते हैं या वैक्सीन सुरक्षा से बचकर निकलने में भी सक्षम हैं. WHO ने बताया कि B.1.617 को सूची में इसलिए जोड़ा गया था, क्योंकि यह वास्तविक वायरस से ज्यादा संक्रामक नजर आ रहा था.

क्या पूरी दुनिया के लिए खतरा

भारत में कोरोना वायरस के ट्रिपल म्यूटेंट B.1.617 की पहचान हो चुकी है. ट्रिपल म्यूटेशन का मतलब है कि कोरोना वायरस के तीन अलग-अलग स्ट्रेन यानी स्वरूप मिलकर एक नए वैरिएंट में बदल गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि भारत में कोरोना वायरस का ट्रिपल म्यूटेंट सिर्फ यहीं के लिए नहीं बल्कि वैश्विक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है. कोविड-19 के लिए WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा कि भारत में कोरोना का नया वैरिएंट B.1.617 पहले से ज्यादा खतरनाक है.

आसानी से फैलता है

स्टडी में यह देखा गया है कि B.1.617 पहले की तुलना में आसानी से फैलता है. कुछ मामलों में यह भी देखा गया है कि यह वैक्सीन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुरक्षा से भी बचने में सक्षम रहा है. अध्ययन में पाया गया था कि यह वैरिएंट न सिर्फ तेजी से फैल रहा है, बल्कि यह बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ट्रिपल म्यूटेंट में भी शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाली प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देने में कुछ न कुछ क्षमता जरूर होगी.

(नोट: न्यूज एजेंसी AFP से भी इनपुट)

Covid 19