/financial-express-hindi/media/post_banners/JM5gcFAA9vjNAyNg1tAM.jpg)
Insuring any vehicle like two-wheeler or car will now require the PUC certificate to be submitted to the insurer.
Image: ReutersHDFC बैंक ने अपनी ZipDrive इंस्टैंट ऑटो लोन सर्विस को देश के 1000 शहरों तक बढ़ाने का एलान किया है. बैंक के बयान के अनुसार, अब यह डिजिटल लोन सर्विस कुछ टीयर 2 व टीयर 3 शहरों में भी उपलब्ध होगी. उदाहरण के रूप में आंध्र प्रदेश का भीमावरम, यूपी का हरदोई, केरल का थलास्सेरी, ओडिशा का बालासौर ​आदि.
ZipDrive इंस्टैंट ऑटो लोन में HDFC बैंक 10 सेकंड से भी कम समय में लोन दे देता है. HDFC बैंक की यह सर्विस उसके प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर वाले कस्टमर्स के​ लिए है. हाल ही में आया ऑटो इंडस्ट्री का डेटा दर्शाता है कि कोविड19 संक्रमण से कम प्रभावित नॉन मेट्रो शहरों में ऑटोमोबाइल की बिक्री बढ़ी है. इसका कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से बचना है.
PPF, NSC, TD, MIS, SSY, SCSS: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं; ब्याज, मेच्योरिटी से लेकर हर डिटेल
गाड़ी की 100% वैल्यू तक की ऑन रोड फंडिंग
ZipDrive इंस्टैंट ऑटो लोन का लाभ HDFC बैंक ग्राहक नेटबैंकिंग या फोन बैंकिंग के मदद से ले सकते हैं. इसके लिए किसी प्री-अप्रूवल डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं है. बस एप्लीकेशन के अलावा कुछ पोस्ट डिस्बर्सल डॉक्युमेंट स​बमिट करने होते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद लोन अमाउंट 10 सेकंड से भी कम समय में कार डीलर के पास ट्रांसफर कर दिया जाता है. बैंक के प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर वाले ग्राहक कहीं से भी, कभी भी लोन ले सकते हैं. वे चाहें तो गाड़ी की 100 फीसदी वैल्यू तक की ऑन रोड फंडिंग का विकल्प चुन सकते हैं.
ये है प्रॉसेस
- HDFC नेट बैंकिंग में लॉग इन कर ऑफर्स टैब पर क्लिक कर ऑफर चेक करें.
- अगर इंस्टैंट ऑटो लोन का ऑफर है तो 'अवेल नाउ' पर क्लिक करें. इसके बाद खुले पेज में 'स्टार्ट योर ऑनलाइन एप्लीकेशन' पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी पर्सनल डिटेल भरकर 'कंटीन्यू' पर क्लिक करें. अब व्हीकल लोन से जुड़ी डिटेल जैसे कार का मॉडल, लोन अमाउंट, लोन की अवधि आदि भरकर 'कंटीन्यू' पर क्लिक करें.
- अब सारी इनफॉरमेशन चेक करने के बाद कंटीन्यू करें. इसके बाद कुछ डिक्लेरेशंस आएंगी. उन सभी के आगे बॉक्स में टिक करना होगा और सबमिट करना होगा.
- इसके बाद पूरा एप्लीकेशन फॉर्म सामने आएगा. चेक करने के बाद सबमिट करें.
- टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़ने के बाद एग्री करें और ओटीपी रिक्वेस्ट के लिए एग्री करें. इसके बाद आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे एंटर करें.
- इसके बाद लोन अमाउंट आपके द्वारा चुने गए कार डीलर के पास पहुंच जाएगा. अब आवश्यक डॉक्युमेंट की लिस्ट आएगी, जिन्हें आपको बैंक के एग्जीक्यूटिव को सौंपना है. इसके बाद आप गाड़ी घर ला सकेंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us