scorecardresearch

Stock tips : आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की इस टॉप कंपनी के शेयरों में दिख रही हेल्दी ग्रोथ, जानें क्या है टारगेट प्राइस

रूरल ग्रोथ के मामले डाबर का प्रदर्शन काफी अच्छा होता जा रहा है. हालांकि इसके हेल्थ और इम्यूनिटी बेस्ड प्रोडक्ट की ग्रोथ साधारण रही है लेकिन फूड, वेबरेज, पर्सनल केयर, स्किन और सैलून सेगमेंट के इसके प्रोडक्ट की बिक्री में इजाफा इसकी भरपाई कर देगा.

रूरल ग्रोथ के मामले डाबर का प्रदर्शन काफी अच्छा होता जा रहा है. हालांकि इसके हेल्थ और इम्यूनिटी बेस्ड प्रोडक्ट की ग्रोथ साधारण रही है लेकिन फूड, वेबरेज, पर्सनल केयर, स्किन और सैलून सेगमेंट के इसके प्रोडक्ट की बिक्री में इजाफा इसकी भरपाई कर देगा.

author-image
FE Online
New Update
Stock tips : आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की इस टॉप कंपनी के शेयरों में दिख रही हेल्दी ग्रोथ, जानें क्या है टारगेट प्राइस

डाबर के शेयरों में मुनाफे का मौका

कोरोना के दौर में लोगों के बीच अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता बढ़ी है. भारत में बड़ी तादाद में लोग शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बीमारियों के इलाज के लिए आयुर्वेदिक दवाओं और उत्पादों का सहारा ले रहे हैं.लिहाजा देश की टॉप आयुर्वेदिक दवा और प्रोडक्ट कंपनियों के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है. इन टॉप कंपनियों में डाबर इंडिया ( Dabur India) भी शामिल है. ब्रोकरेज फर्म Edelweiss का कहना है कि डाबर को दी गई इसकी BUY की रेटिंग बरकरार है. यह रेटिंग पांच आधारों पर दी गई है.1. कंपनी के जूस और आउट-ऑफ-होम प्रोडक्ट कैटेगेरी में काफी अच्छी रिकवरी हुई है. 2. शैंपू और टूथपेस्ट जैसे प्रोडक्ट में नैचुरल टैंपलेट को काफी मजबूती से पेश करने की कोशिश की जा रही है. 3. कंपनी के हर पोर्टफोलियो में मार्केट शेयर बढ़ा है. 4. प्रोडक्ट इनोवेशन जारी है और 5.कंपनी का ई-कॉमर्स कारोबार बढ़ रहा है. यह इसके बिजनेस का 7 फीसदी हो चुका है.

वॉल्यूम के हिसाब से टॉप टियर में है डाबर इंडिया

वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में भी डाबर वॉल्यूम ग्रोथ के हिसाब से टॉप टियर में बनी हुई है. पिछली कुछ तिमाहियों में वॉल्यूम ग्रोथ ( कोरोना की वजह से) के मामले में यह टॉप कंपनियों में बनी हुई है. प्रमुख आयुर्वेदिक प्रोडक्ट (कंपनी के) के मामले में देखें तो वॉल्यूम ग्रोथ 28 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि करेंसी वोलेटिलिटी कंपनी के लिए जोखिम हो सकता है. तुर्की में भी कंपनी के बिजनेस को इससे जोखिम हो सकता है. बहरहाल कंपनी के इन पॉजीटिव आधार पर इसकी BUY की रेटिंग बरकरार रखी गई है और इसका टारगेट प्राइस 720 रुपये रखा गया है.

Advertisment

https://hindi.financialexpress.com/hindi/investment-saving-news/rakesh-jhunjhunwala-backed-star-health-ipo-opens-tomorrow-cold-response-in-the-grey-market-should-you-invest/2378473/

शेयर टारगेट प्राइस 720 रुपये

ब्रोकरेज फर्म Edelweiss के मुताबिक रूरल ग्रोथ के मामले डाबर का प्रदर्शन काफी अच्छा होता जा रहा है. हालांकि इसके हेल्थ और इम्यूनिटी बेस्ड प्रोडक्ट की ग्रोथ साधारण रही है लेकिन फूड, वेबरेज, पर्सनल केयर, स्किन और सैलून सेगमेंट के इसके प्रोडक्ट की बिक्री में इजाफा इसकी भरपाई कर देगा. ओरल केयर और ओटीसी सेगमेंट के इसके प्रोडक्ट का मार्केट शेयर बढ़ता जा रहा है. Edelweiss का कहना है कि इसके इंटरनेशनल बिजनेस में करेंसी वोलेटिलिटी से कुछ जोखिम हो सकता है.खास कर तुर्की में. लेकिन फिलहाल में कंपनी में मजबूत ग्रोथ दिख रही है और इसके शेयर को 720 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है.