/financial-express-hindi/media/post_banners/eWsb8N6dv9qgLnKBkuqQ.jpg)
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड पर एफडी से बेहतर रिटर्न पा सकते हैं और टैक्स बेनेफिट भी अधिक मिल सकता है.
Corporate Bond: लंबे समय से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता रहा है क्योंकि बाजार की उतार-चढ़ाव के विपरीत इसमें फिक्स्ड दरों पर रिटर्न मिलता है. हालांकि पिछले कुछ समय से एफडी की दरें इतनी कम हो गई हैं कि अब इसमें निवेश आकर्षक नहीं रह गया है. इसके अलावा इससे जो रिटर्न मिलता है, उस पर टैक्स देनदारी भी इसके आकर्षण को कम करती है. ऐसे में जो अधिक रिस्क नहीं उठा सकते हैं, उनके लिए एफडी के विकल्प के तौर पर कॉरपोरेट बॉन्ड बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. छोटे निवेशकों के लिए सही बॉन्ड चुनना मुश्किल होता है क्योंकि उनके पास इसके लिए पर्याप्त जानकारी और समय नहीं होता है तो ऐसे में कॉरपोरेट बॉन्ड फंड के जरिए इनमें निवेश किया जा सकता है.
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड ऐसे म्यूचुअल फंड हैं जो 80 फीसदी से अधिक पूंजी को कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करते हैं. कंपनियां वर्किंग कैपिटल, विज्ञापन और इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट्स जैसे शॉर्ट टर्म एक्सपेंसेज के लिए कॉरपोरेट बॉन्ड इश्यू करती हैं. बैंक लोन की तुलना में इनकी लागत कम होती है जिसके चलते कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए इसे अपनाने पर अब अधिक जोर दे रही हैं. इसका मतलब हुआ कि कॉरपोरेट बॉन्ड न सिर्फ कंपनियों के लिए बल्कि छोटे निवेशकों के लिए भी बेहतर है क्योंकि कॉरपोरेट बॉन्ड फंड पर एफडी से बेहतर रिटर्न पा सकते हैं और टैक्स बेनेफिट भी अधिक मिल सकता है.
एफडी की तुलना में इसलिए Corporate Bond Fund है बेहतर
बैंक एफडी की तुलना में कॉरपोरेट बॉन्ड अधिक बेहतर निवेश विकल्प हैं. अगर आप अपना निवेश कॉरपोरेट बॉन्ड में कम से कम 3 साल तक के लिए बनाकर रखते हैं तो इस पर लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा जिसकी दर 20 फीसदी है. इसके विपरीत एफडी रिटर्न पर इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होता है. इसके अलावा कॉरपोरेट बॉन्ड फंड में रिटर्न पर इंडेक्सेशन का भी बेनेफिट मिलता है. लो-मीडियम, मीडियम और मीडियम रिस्क प्रोफाइल्स के लिए कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करना बेहतर विकल्प है.
अपने शेयर एक डीमैट एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं? जानिए क्या है इसका आसान तरीका
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड में निवेश क्यों है बेहतर
क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां कॉरपोरेट बॉन्ड की सेफ्टी का मूल्यांकन करती हैं. इन एजेंसियों द्वारा जारी क्रेडिट रेटिंग्स से इनका मूल्यांकन किया जा सकता है. जिन कंपनियों के बॉन्ड की रेटिंग एएए होती है, उन्हें सबसे अधिक सुरक्षित माना जाता है. बॉन्ड फंड का अधिकतम पैसा हाई रेटेड कंपनियों में निवेश किया जाता है जिसके चलते अन्य डेट फंड की तुलना में .बेहतर होते हैं और इनमें क्रेडिट रिस्क कम होता है. यह बॉन्ड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो इक्विटी की तुलना में कम रिस्क वाले हाई-यील्ड वाले विकल्प में निवेश की सोच रहे हैं. यह एक लो-रिस्क इंवेस्टमेंट ऑप्शन है जिसमें लांग टर्म में बड़ी पूंजी बनाने के लिए निवेश किया जा सकता है.
(इनपुट: पॉलिसीबाजारडॉटकॉम)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us