scorecardresearch

Credit Score: क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना क्यों है जरूरी, जानिए लोन प्राप्त करने में यह कैसे करता है मदद

एक्सपर्टस् का कहना है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो इसे एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है. 750 या इससे ज्यादा क्रेडिट स्कोर होने पर आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

एक्सपर्टस् का कहना है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो इसे एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है. 750 या इससे ज्यादा क्रेडिट स्कोर होने पर आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Importance of credit score in getting a loan how-it-affects-loan-application

आपको बैंक से लोन मिलेगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है.

Credit Score: कुछ लोगों को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है, जबकि कुछ लोगों को इसमें काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. दरअसल, आपको बैंक से लोन मिलेगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है. जिनका क्रेडिट स्कोर बढ़िया होता है उन्हें लोन आसानी से मिल जाता है. क्रेडिट स्कोर किसी शख्स की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है. इसमें किसी शख्स के पास मौजूद क्रेडिट अकाउंट की संख्या, कुल कर्ज, रीपेमेंट हिस्ट्री और लोन के लिए उधारकर्ता द्वारा की गई पूछताछ का जिक्र होता है. यह स्कोर किसी लोन आवेदन में एक तरह से ‘फर्स्ट इंप्रेशन’ जैसा होता है. हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि सिबिल स्कोर से ही लोन आवेदन के स्वीकृत होने या न होने का ही फैसला ले लिया जाता है बल्कि इसके अधिक होने पर लोन आवेदन के मंजूर होने की संभावना बढ़ती है.

LIC IPO Update: एलआईसी का एम्बेडेड मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक, DIPAM सचिव तुहिन कांत पांडे ने दी जानकारी

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment

Experian इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज धवन कहते हैं, "जिन कंज्यूमर्स का क्रेडिट स्कोर बढ़िया होता है, वहां लेंडर के पैसे डूबने का जोखिम कम होता है. इसी तरह, जोखिम कम होने पर आवेदक को कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है." वह आगे कहते हैं, “लोन का भुगतान सही समय पर व नियमित रूप से करने पर क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है. इस तरह क्रेडिट स्कोर के बेहतर होने से लोन मिलना आसान हो जाता है. क्रेडिट स्कोर बेहतर होने का एक फायदा यह भी है कि लोन लेने से पहले बॉरोअर के पास कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों का ऑप्शन होता है. वह ब्याज दर समेत अन्य जरूरी चीजों की तुलना करते हुए अपने लिए बेहतर बैंक का चुनाव कर सकता है.”

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी कर सकेंगे Delete for Everyone, जुड़ने जा रहा है यह खास फीचर

अच्छा क्रेडिट स्कोर क्यों है जरूरी और लोन प्राप्त करने में कैसे करता है मदद

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो इसे एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है. 750 या इससे ज्यादा क्रेडिट स्कोर होने पर आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना बढ़ जाती है. इसमें कर्ज लेने वाले को आकर्षक ब्याज दरें भी मिलती हैं.

  • लोन मिलना हो जाता है आसान- क्रेडिट स्कोर अगर 750 या इससे ज्यादा हो तो इसे आमतौर पर एक अच्छा स्कोर माना जाता है. धवन कहते हैं, "लेंडर्स बेहतर क्रेडिट स्कोर वाले कंज्यूमर्स को आकर्षक ऑफर प्रदान करते हैं. इससे न केवल लोन मिलना आसान हो जाता है, बल्कि ब्याज दरों व प्रोसेसिंग फीस में डिस्काउंट भी मिलता है.”
  • सस्ती ब्याज दर पर मिलता है लोन- एक अच्छा क्रेडिट स्कोर सस्ती ब्याज दरों पर लोन प्राप्त करने में मदद कर सकता है. चूंकि इसमे लेंडर्स के लिए पैसा खोने का जोखिम कम होता है, इसलिए वे आमतौर पर बॉरोअर को सस्ती ब्याज दर ऑफर करते हैं.
  • लॉन्ग टेन्योर के लिए मिलता है लोन- इस बात का ध्यान रखें कि आपका क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होगा, आपको उतना ही ज्यादा अमाउंट लोन के तौर पर मिल सकता है. इसके साथ ही इस लोन को चुकाने के लिए आपको समय भी ज्यादा मिल सकता है.
  • जल्दी अप्रुव होता है एप्लिकेशन- जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है, उनका लोन एप्लिकेशन अप्रुव होने में ज्यादा समय नहीं लगता. दरअसल, क्रेडिट स्कोर के ज़रिए बैंक यह अनुमान लगाता है कि आप कर्ज का भुगतान आसानी से कर पाएंगे या नहीं. इस आधार पर बैंक आपके एप्लिकेशन को जल्दी अप्रुव कर देता है.
  • लोन प्रोसेसिंग फीस समेत अन्य चार्जेज में मिलता है डिस्काउंट- लेंडर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको कई आकर्षक ऑफर भी पेश कर सकता है. जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है उन्हें बैंक प्रोसेसिंग फीस समेत अन्य चार्जेज में डिस्काउंट ऑफर कर सकता है.

(Article: Priyadarshini Maji)

Credit Score Home Loan Car Loan