scorecardresearch

PPF, सुकन्या, NSC, KVP पर कम हो जाएगा फायदा! स्माल सेविंग्स पर घट सकती हैं ब्याज दरें

कोरोना संकट के बीच एक और झटका! माना जा रहा है कि इससे रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट घटाने का रास्ता साफ होगा

कोरोना संकट के बीच एक और झटका! माना जा रहा है कि इससे रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट घटाने का रास्ता साफ होगा

author-image
FE Online
New Update
salary cut, pay cut, coronavirus, covid 19, central govt employee salary cut

Finance Ministry has denied any proposal to cut salary of Central govt employees. (File Photo)

interest rate on PPF, NSC, KVP SSY govt may cuts small savings interest rates amid corona crisis ऐसा माना जा रहा है कि इससे रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को घटाने का रास्ता साफ होगा.

Small Savings Rates: कोरोना संकट के बीच आम निवेशकों को एक और झटका लग सकता है. PPF, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), NSC समेत स्माल सेविंग्स पर आपको मिलने वाला ब्याज अब कम हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार सरकार आगामी तिमाही में छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. ऐसा माना जा रहा है कि इससे रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को घटाने का रास्ता साफ होगा.

स्माल सेविंग्स पर 1 फीसदी ज्यादा ब्याज

Advertisment

पीटीआई के अनुसार, सरकार ने मौजूदा तिमाही के दौरान बैंक जमा दरों में कमी के बावजूद सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती नहीं की थी. बैंकरों की शिकायत रही है कि छोटी बचत योजनाओं पर अधिक ब्याज दर के चलते वे जमा दरों में कटौती नहीं कर पाते हैं और ऐसे में कर्ज भी सस्ता नहीं हो पाता है. इस समय एक साल की परिपक्वता वाली बैंकों की जमा दर और छोटी बचत दर के बीच लगभग एक प्रतिशत का अंतर है.

ये बैंक दे रहा है कोरोना वायरस के लिए इंश्योरेंस, 1 महीने के लिए 5000 रुपये रोजाना का कवर

हर तिमाही स्माल सेविंग्स रेट की समीक्षा

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ब्याज दर में कटौती के बारे में निर्णय करेगी और कोरोना वायरस से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा. छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को तिमाही आधार पर संशोधित किया जाता है.

PPF, NSC, KVP, SSY पर कितना ब्याज?

सरकार ने 31 दिसंबर, 2019 को पीपीएफ और एनएससी जैसी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.9 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया था, जबकि 113 महीनों की परिपक्वता वाले किसान विकास पत्र की दर 7.6 फीसदी रखी गई थी. सरकार ने कहा था कि जनवरी-मार्च 2020 तिमाही के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना 8.4 फीसदी की दर से रिटर्न देंगा.

आमतौर पर छोटे निवेशक पोस्ट आफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम्स (Post Office Small Savings) में निवेश करते हैं. इनमें पीपीएफ, सुकन्या के अलावा, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, आरडी, एफडी शामिल है.

Ppf