/financial-express-hindi/media/post_banners/KdtezD0sjWtNyJkhUAH5.jpg)
Some of these small saving schemes like Monthly Income Scheme, Post office Time Deposits, National Saving Scheme, etc. levy charges on depositors for certain services. For instance, you will be charged for services like transferring accounts, getting a new checkbook, issue of the account statement, etc.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/MpEglMNvrAq7krJ5FCaU.jpg)
Post Office MIS Account: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से फैल रहे हैं. कई राज्य अब इसकी चपेट में आ चुके हैं और अबतक इसके 250 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते देश में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी के फैलने की आशंका के बीच देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है. बाजार और मॉल जैसे सार्वजनिक स्थान बंद किए जा रहे हैं. इसकी मार उन लोगों पर पड़ रही है जो नौकरी में नहीं हैं और छोटा मोटा काम धंधा करते हें. जिनकी दुकाने हैं या जो लोग रोज के आधार पर अपनी कमाई करते हैं. फिलहाल कोरोना जैसे हालात आगे भी आ सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि कुछ छोटे मोटे रेगुलर इनकम के लिए इंतजाम किए जाएं, जो इमरजेंसी में आपके लिए सहारा बन सकें.
डाक घर की MIS स्कीम
इस स्थिति में डाक घर की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए बड़ा सपोर्ट हो सकती है. इस स्कीम में एकमुश्त निवेश करने पर मिलने वाले सालाना ब्याज को 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है. इस ब्याज का 12वां हिस्सा हर महीने आपके खाते में आ जाता है. इस स्कीम में ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है, जिससे अधिकतम निवेश और हर महीने मिलने वाला ब्याज भी दोगुना हो जाता है.
कैसे उठा सकते हैं लाभ
सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश: 4.5 लाख रुपये
ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 7.6 फीसदी
9 लाख निवेश पर कुल सालाना ब्याज: 68400
हर महीने खाते में आएंगे: 5700 रुपये
साफ है कि अगर ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश करें तो हर महीने खाते में 5700 रुपये आते रहेंगे. सिंगह अकाउंट है तो अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं, जिससे हर महीने खाते में 2850 रुपये आएंगे.
स्कीम की खासियत
- इस स्कीम के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है, लेकिन इअसे आगे भी 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
- मिनिमम 1000 रुपये से खाता खुल सकता है.
- इस स्कीम में कोई भी वयस्क व्यक्ति या अधिकतम 3 व्यक्ति मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं.
- इसमें 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग के नाम से भी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. नॉमिनेशन की सुविधा अकाउंट खोले जाने के समय और खोलने के बाद भी उपलब्ध रहती है. स्कीम में अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
- प्री-मेच्योरिटी विदड्रॉल आप डिपॉजिट के 1 साल बाद और 3 साल पहले कर सकते हैं, इस स्थिति में डिपॉजिट में 2 फीसदी की कटौती होगी. डिपॉजिट के 3 साल बाद विदड्रॉ करने पर 1 फीसदी की कटौती होगी.
निवेश 100% सुरक्षित
बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर में निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है. बैंक के डिफॉल्ट होने की स्थिति में उसमें जमा 5 लाख रुपये तक ही बीमा गांरटी होती है. यह गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक ग्राहकों देता है. जबकि, डाक घर में जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है.