/financial-express-hindi/media/post_banners/HaVZrfbdPrEj6Yqh1DPY.jpg)
Post Office punished for poor speed post service. Representational Image
Representational Imageइंडिया पोस्ट जिसे हम पोस्ट ऑफिस के नाम से जानते हैं, कई सेविंग्स स्कीम ऑफर करता है. इनमें सेविंग्स अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र, मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (MIS), सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) शामिल हैं. इन सभी स्कीम्स में ब्याज दर अलग-अलग रहती है.
सेविंग्स अकाउंट के मामले में ब्याज दर 4 फीसदी सालाना है. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस, बैकों की तरह सेविंग्स अकाउंट पर ATM कार्ड की पेशकश भी करता है. यानी पोस्ट ऑफिस में बचत खाता रखने वाला व्यक्ति ATM कार्ड से कैश निकासी कर सकता है. हालांकि इसमें भी कैश निकासी की सीमा, ट्रांजेक्शन चार्ज तय होते हैं. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड की सुविधा के बारे में कुछ जरूरी बातें...
कैश निकासी सीमा
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के ATM कार्ड से आप एक दिन में 25,000 रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं. एक ट्रांजेक्शन में आप अधिकतम 10,000 रुपये कैश निकाल सकते हैं. इंडिया पोस्ट ग्राहकों को सभी पोस्ट ऑफिस ATMs से फ्री ट्रांजेक्शन (वित्तीय व गैर-वित्तीय दोनों मामलों में) की सुविधा देता है. हालांकि एक दिन में केवल 5 वित्तीय ट्रांजेक्शन ही किए जा सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस सभी ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के ATMs से भी फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है.
अन्य बैंकों के ATMs से ट्रांजेक्शन और चार्ज
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट ATM कार्ड से मेट्रो शहरों में मौजूद अन्य बैंकों के ATMs से एक महीने में तीन फ्री ट्रांजेक्शन (वित्तीय व गैर-वित्तीय दोनों) किए जा सकते हैं. वहीं गैर-मेट्रो शहरों में ऐसे 5 फ्री ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं. फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट ATM कार्ड के जरिए अन्य बैंकों के ATMs से वित्तीय व गैर-वित्तीय दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये+ GST चार्ज देना होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us