/financial-express-hindi/media/post_banners/85VgjP0f661lt1YlqDhv.jpg)
As a borrower, it is a good idea to take a vanilla term cover equivalent to the loan amount, on the life of the principal earner of the family.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नए साल पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नए साल पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.25 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इस कटौती के बाद एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी सालाना हो गया है. नए रेट 1 जनवरी 2020 यानी बुधवार से लागू हो जाएंगे. बता दें कि SBI ने एमएसएमई (MSME), हाउसिंग और रिटेल लोन के सभी फ्लोटिंग रेट लोन को एक्सटर्नल बेंचमार्क रेपो रेट से जोड़ने का फैसला किया है.
ब्याज में तुरंत प्रभाव से कमी
नए होम बॉयर्स हैं तो होमलोन पर ब्याज दर 7.90 फीसदी सालाना से शुरू होगा जो पहले 8.15 फीसदी था. वहीं, जिन ग्राहकों ने एक्सटर्नल बेंचमार्क पर लोन लिया है, उनकी ब्याज दर में भी तुरंत प्रभाव से 25 बेसिस प्वॉइंट की कमी आ जाएगी.
SBI की एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट, जो कि RBI की रेपो दर (वर्तमान में 5.15%) से जुड़ी है, रेपो रेट में 265 बेसिस प्वॉइंट जोड़कर तय की गई है. SBI ग्राहक के लिए होम लोन पर प्रभावी ब्याज के मूल्य निर्धारण के लिए 10 बेसिस पॉइंट से 75 बेसिस पॉइंट तक प्रीमियम भी वसूलता है.
रेपो रेट से लिंक्ड लोन
RBI ने रेपो रेट में कटौती का फायदा ग्राहकों तक तुरंत पहुंचाने के लिए बैंकों से फ्लोटिंग रेट वाले सभी नए पर्सनल या रिटेल लोन और फ्लोटिंग रेट वाले MSME लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ने का आदेश दिया था. बैंकों ने आरबीआई के इस फैसले पर सितंबर 2019 से पालन करना शुरू किया और अक्टूबर खत्म होते-होते लगभग सभी बैंकों ने रेपो रेट से लिंक्ड रिटेल लोन प्रॉडक्ट पेश कर दिए. एक्सटर्नल बेंचमार्क के तहत RBI की रेपो रेट, भारत सरकार के 3 माह या 6 माह के ट्रेजरी बिल यील्ड और फाइनेंशियल बेंचमार्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FBIL) द्वारा प्रकाशित कोई भी अन्य बेंचमार्क शामिल है.
अक्टूबर में RBI ने घटाया था रेपो रेट
अक्टूबर में RBI ने अपनी बेंचमार्क लेंडिंग रेट या रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की थी जो 5.15 फीसदी पर आ गया है. यह मार्च 2010 के बाद से सबसे कम है. लेकिन इस महीने की समीक्षा में, केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us