/financial-express-hindi/media/post_banners/CbJ2uvNr3czcw3sJyZKN.jpg)
Image: SBI Twitter
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PMzSAEGp3LLsZkNGtkIx.jpg)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के YONO ऐप के दो साल पूरे हो चुके हैं. YONO ऐप का पूरा नाम ‘यू ओनली नीड वन' है. इसे SBI ने नवंबर 2017 में लॉन्च किया था. SBI का यह खास ऐप फाइनेंशियल सर्विस के साथ लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट और सर्विस भी उपलब्ध कराता है. इस ऐप की मदद से SBI के ग्राहक देशभर में स्थित SBI के किसी भी एटीएम से बिना कार्ड पैसे निकाल सकते हैं.
ऐसा संभव है YONO Cash की बदौलत. बैंक ने इस सर्विस को कार्ड से होने वाले फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शुरू किया है. इसलिए यह सर्विस सुरक्षित हो इसका खास ख्याल रखा गया है. योनो कैश को सुरक्षित बनाने के लिए 2 फैक्टर्स की जांच की जाती है. योनो कैश से क्लोनिंग और स्किमिंग मुमकिन नहीं होगी. योनो कैश सुविधा को देने वाले ATM योनो कैश प्वॉइंट (YONO Cash Point) कहलाते हैं.
YONO Cash की मदद से बिना कार्ड ऐसे निकालें पैसे
- योनो ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप पर कैश निकालने के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऐप में कैश ट्रांजैक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करें.
- ट्रांजैक्शन के लिए आपके मोबाइल पर SMS से 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर आएगा.
- इसके बाद SBI के ATM से 30 मिनट के अंदर कैश निकालें.
- ATM पर YONO कैश का ऑप्शन चुनें.
- ATM में 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर डालें.
- रेफरेंस नंबर डालते ही ATM से कैश निकाल पाएंगे.
SBI ने चेताया: न आएं फेक कस्टमर केयर नंबर के चक्कर में, वर्ना जालसाजी का हो सकते हैं शिकार
YONO ऐप के कुछ अन्य फीचर्स
SBI में बैक अकाउंट खोलने और बिना कार्ड एटीएम से कैश निकालने से लेकर कैब बुक कराने व रोजमर्रा से जुड़े कई अहम काम YONO ऐप से कर सकते हैं. ऐप शॉपिंग, फंड ट्रांसफर, लोन के लिए अप्लाई, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई, इंश्योरेंस एप्लीकेशन, बिल पेमेंट, मनोरंजन, खाना-पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है. ऐप को डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन कराना होता है. ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.