/financial-express-hindi/media/post_banners/YneFlfvKN910SA3LuHi1.jpg)
Image: Vistara Twitter
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9753JO48H9PpTAeTbAAo.jpg)
SBI Card और विमानन कंपनी विस्तारा ने मंगलवार को दो प्रीमियम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए. ये कार्ड Club Vistara SBI Card PRIME और Club Vistara SBI Card हैं. इनके जरिए यात्री फ्री कैंसिलेशन, लॉन्ज एक्सेस और एक्स्ट्रा फ्रीक्वेंट फ्लायर प्वॉइंट्स जैसे फायदे उठा सकेंगे. SBI Card में SBI की हिस्सेदारी 74 फीसदी है. वहीं बाकी की 26 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका स्थित प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle ग्रुप की है.
विस्तारा ने एक बयान में कहा कि Club Vistara SBI कार्ड के दो वेरिएंट कई तरह के फायदों और सुविधाओं के साथ आते हैं. इनमें क्लब विस्तारा सिल्वर/बेस टीयर की कॉम्प्लिमेंटरी मेंबरशिप, विस्तारा के घरेलू नेटवर्क पर वेलकम टिकट, वन क्लास अपग्रेड वाउचर और विस्तारा बुकिंग्स की फ्री कैंसिलेशन आदि शामिल है. अन्य फायदों में ट्रैवल इंश्योरेंस प्रोटेक्शन, लॉन्ज एक्सेस वाउचर्स, प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के लिए कॉम्प्लिमेंटरी मेंबरशिप और आकर्षक रिवॉर्ड्स शामिल हैं.
इतने रुपये करने होंगे खर्च
एक साल के लिए Club Vistara SBI Card PRIME को लेने के लिए यात्री को 2999 रुपये प्लस जीएसटी चुकाना होगा. इसी तरह Club Vistara SBI Card एक साल के लिए लेने के लिए 1499 प्लस जीएसटी देना होगा. Club Vistara SBI Card PRIME होल्डर्स को विस्तारा के लिए फ्लाइट टिकट बुकिंग्स पर हर 100 रुपये के खर्च पर 9 क्लब विस्तारा प्वॉइंट्स हासिल होंगे.
ATM घर भूल गए? न लें टेंशन, SBI के इस ऐप से बिना कार्ड भी निकाल सकते हैं कैश
फायदों की डिटेल
प्राइम कार्ड ओनर को क्लब विस्तारा सिल्वर टियर की कॉम्प्लिमेंटरी सालाना मेंबरशिप, वन लॉन्ज एक्सेस वाउचर, वन क्लास अपग्रेड वाउचर, प्रायोरिटी वेटलिस्ट क्लियरेंस, प्रीमियम इकोनॉमी काउंटर पर प्रायोरिटी एयरपोर्ट चेक इन और 5 किलो के लिए एक्स्ट्रा चेक इन बैगेज की अनुमति मिलती है. इसके अलावा उन्हें विस्तारा के घरेलू नेटवर्क पर एक फ्री वन वे प्रीमियम इकोनॉमी क्लास टिकट वेलकम बेनिफिट और हर साल रिन्युअल पर मिलती है. बयान के मुताबिक, प्राइम कार्ड होल्डर्स को 6 बार विस्तारा फ्लाइट टिकट कैंसिल करने की अनुमति है.