/financial-express-hindi/media/post_banners/ct5riIZtr258aZnbqjjr.jpg)
यहां 7 फीसदी से कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करने वाले बैंकों की लिस्ट दी गई है.
Cheapest Home Loan on Diwali: इस त्योहारी सीजन में होम लोन की ब्याज दरें अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं. देश भर के कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए त्योहारी सीजन में होम लोन पर ऑफर का ऐलान किया है. कई प्राइवेट और सरकारी बैंक फेस्टिव ऑफर के तहत, प्रोसेसिंग फीस माफ करने समेत कई तरह के ऑफर दे रहे हैं. अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में होम लोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है.
650 से कम क्रेडिट स्कोल वालों को हो सकती है मुश्किल
अगर आपने पहले से होम लोन ले रखा है, तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो कम ब्याज दरों की पेशकश करने वाले बैंकों में स्विच कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि बैंकों के इस त्योहारी ऑफर्स का फायदा वही बॉरोअर उठा सकते हैं जिनका क्रेडिट प्रोफाइल अच्छा है. उदाहरण के लिए, बैंकबाजार के अनुसार एक प्रमुख सरकारी बैंक ने ऐलान किया है कि 800 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले बॉरोअर ही 6.7 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन का फायदा उठा सकते हैं. इसलिए, अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 से कम है, तो आपके लिए लोन प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है.
सस्ते ब्याज दर वाले बैंक में कर सकते हैं स्विच
वर्तमान में, ऐसे 20 से ज्यादा बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां हैं जो 7 प्रतिशत से कम ब्याज दर पर होम लोन दे रही हैं. इसलिए, अगर आप होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह अच्छा मौका साबित हो सकता है. अगर आप पहले से ही होम लोन चुका रहे हैं और अपने टेन्योर के शुरुआती चरण में हैं, तो आप अपना बोझ कम करने के लिए सस्ते ब्याज दर वाले बैंक में स्विच करने पर विचार सकते हैं. लेकिन ऐसा करने से पहले यह जान लें कि री-फाइनेंस में कुछ खर्च आते हैं, जैसे – फोरक्लोजर चार्ज, बंधक विलेख शुल्क, प्रोसेसिंग फीस आदि. इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए फैसला लें.
इन बैंकों में 7 % से कम है ब्याज दर
अगर आप होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हमने बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की एक लिस्ट दी है. इसमें SBI, HDFC, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, PNB और LIC HFC शामिल हैं - जो 30 लाख रुपये से कम की रकम के लिए 7% से कम ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आपकी उम्र, लिंग, आय, क्रेडिट स्कोर, लोन अमाउंट, प्रॉपर्टी वैल्यू, एलटीवी रेश्यो या आपके लेंडर द्वारा तय किसी अन्य नियम और शर्तों के आधार पर आप पर लागू ब्याज दर ज्यादा हो सकती है.
(Article: Sanjeev Sinha)