/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/y3Ez3P1kwY0NZJajwdtr.jpg)
SIP Top-Up Calculator: म्यूचुअल फंड में Top-Up SIP भी मिलने वाली एक सुविधा है, जिसके जरिए आप अपनी मौजूदा SIP में हर साल कुछ न कुछ बढ़ोत्तरी कर सकते हैं.
SIP Top-Up Calculator: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश बेहद पॉपुलर है. एसआईपी के जरिए आप म्यूचुअल फंड स्कीम में एक मुश्त निवेश की बजाए हर महीने एक तय राशि निवेश कर सकते हैं. वहीं Top-Up SIP भी म्यूचुअल फंड्स में मिलने वाली एक सुविधा है, जिसके जरिए आप अपनी मौजूदा SIP में हर साल कुछ न कुछ बढ़ोत्तरी कर सकते हैं. यह बढ़ोतरी या तो SIP की राशि की कुछ फीसदी हो सकती है या फिर कोई निश्चित राशि हो सकती है.
उदाहरण से समझें
मान लिया अभी आपने जो म्यूचुअल फंड SIP स्कीम चुनी है, उसमें हर महीने 5000 रुपए निवेश करते हैं. अगले साल आपकी सैलरी में इजाफा होता है तो आपके निवेश की कैपेसिटी बढ़ जाती है. इस स्थिति में आप SIP टॉप-अप का विकल्प ले सकते हैं. एक साल पूरा होने पर आप उस राशि को अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी के आधार पर बढ़ा सकते हैं. यह बढ़ोत्तरी हर साल 10 फीसदी या 20 फीसदी कुछ भी हो सकती है. अगर आप अगले साल 10 फीसदी बढ़ोत्तरी करते हैं तो आपको दूसरे साल से 5500 रुपये हर महीने निवेश करना होगा. इसी तरह हर साल बाद राशि बढ़ती जाएगी. यह सुविधा लगभग सभी म्यूचुअल फंड हाउस देते हैं. लेकिन उनके कुछ अलग नियम हो सकते हैं. जैसे की SBI म्यूचुअल फंड 500 रुपए के अनुपात में ही SIP में बढ़ोत्तरी करने की सुविधा देता है.
कम रिस्क में बेहतर रिटर्न
यह कम रिस्क के साथ लंबी अवधि में अपनी दौलत बढ़ाने के लिए निवेश का एक बेहतर उपाय है. एक्सपर्ट एसआईपी को निवेश का सुरक्षित जरिया मानते हैं, जिसमें एक मुश्त रकम ब्लॉक करने की बजाए मंथली बेस पर निवेश का विकल्प मिलता है. इसलिए बाजार में अगर किसी तरह का रिस्क होता है तो उससे सुरक्षा मिलती रही है.
रेगुलर SIP से ज्यादा फायदा
केस-1: रेगुलर SIP
मंथली SIP: 10,000 रुपये
अवधि: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
कुल निवेश: 24 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 49.91 लाख रुपये
फायदा: 25.91 लाख रुपये
केस-2: SIP टॉप-अप
शुरूआती मंथली निवेश: 10,000 रुपये
अवधि: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
हर 1 साल पर 10% टॉप अप: 1000 रुपये
कुल निवेश: 68.73 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 1.99 करोड़ रुपये
फायदा: 1.30 करोड़ रुपये
यहां साफ है कि एसआईपी टॉप अप कराते हैं तो 20 साल के दौरान रेगुलर एसआईपी की तुलना में करीब 44.5 लाख रुपये निवेश ज्यादा करना पड़ रहा है. लेकिन 20 साल बाद वैल्यू में करीब 1 करोड़ का अंतर आएगा. रेगुलर 10,000 रुपये की एसआईपी में आपको 20 साल बाद जहां करीब 99.91 लाख मिलेंगे. वहीं एसआईपी टॉप में 1.99 करोड़ रुपये.
(नोट: हम यहां म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. यहां एसआईपी कैलकुलेट के आधार पर एक जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)