/financial-express-hindi/media/post_banners/tT6WKIO7thWC0pbaF85e.jpg)
Post Office: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 1 अप्रैल 2021 से पैसे जमा करने या निकालने के अलावा आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (AEPS) पर चार्ज लगाने का फैसला किया है.
IPPB Transaction Charge: अगर आपने भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में अपना बचत खाता खुलवा रखा है तो यह खबर आपके काम की है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 1 अप्रैल 2021 से पैसे जमा करने या निकालने के अलावा आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (AEPS) पर चार्ज लगाने का फैसला किया है. IPPB के एक सर्कुलर में इस बात का जिक्र है. हालांकि यह चार्ज तभी लिया जाएगा, जब आपका फ्री लिमिट खत्म हो जाएगा. यानी अगर आपके ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट खत्म हो जाएगी, तभी यह चार्ज देना होगा.
बेसिक सेविंग अकाउंट
अगर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आपका बेसिक सेविंग अकाउंट है तो हर महीने 4 बार निकासी फ्री है. उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर मिनिमम 25 रुपए या कुल वैल्यू का 0.50 फीसदी चार्ज के रूप में कटेगा. बेसिक सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
सेविंग्स या करंट अकाउंट
पोस्ट ऑफिस के साथ अगर सेविंग्स (बेसिक सेविंग अकाउंट छोड़कर) या करंट अकाउंट है तो एक महीने में 25000 हजार तक विद्ड्रॉल फ्री है. यह लिमिट पार करने के बाद कुल वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा. इस अकाउंट में अगर डिपॉजिट कीते हैं तो इसकी भी लिमिट है. हर महीने 10 हजार रुपए तक फ्री डिपॉजिट हसे सकता है. उससे ज्यादा पैसे जमा करने पर वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे.
AEPS ट्रांजैक्शन
- आधार आधारित AEPS ट्रांजैक्शन में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नेटवर्क पर अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन पूरी तरह फ्री हैं.
- नॉन आईपीपीबी नेटवर्क पर एक महीने में 3 ट्रांजैक्शन फ्री हैं. इसमें कैश जमा करना, निकासी करना और मिनि स्टेटमेंट निकालना शामिल है.
- फ्री लिमिट पूरा होने के बाद कैश जमा करने पर सभी ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए लगेंगे. निकासी पर भी ट्रांजैक्शन चार्ज 20 रुपए है.
- मिनी स्टेटमेंट निकालने का चार्ज 5 रुपए है. फ्री लिमिट के बाद फंड ट्रांसफर करने पर ट्रांसफर चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी, मैक्सिमम 20 रुपए मिनिमम 1 रुपए होगा.
- जितने भी चार्ज बताए गए हैं उसमें जीएसटी शामिल नहीं है. यह अलग से लगेगा.
ये सुविधाएं मिलती हैं
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार बैंक ATM कार्ड, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रीचार्ज, नेट बैंकिंग जैसी सभी जरूरी सुविधाएं देता है.