scorecardresearch

T20 World Cup Prize Money: विश्व कप उठाने पर मिलेगा बंपर प्राइज मनी, लेकिन IPL जीतने वाली टीम को मिले करोड़ों ज्यादा

T20 World Cup Prize Money: टी20 विश्व कप फाइनल में जीतने वाली टीम को शानदार प्राइज मनी मिलेगी. हालांकि इसकी तुलना आईपीएल 2021 की प्राइज मनी से करें तो यह बहुत कम है.

T20 World Cup Prize Money: टी20 विश्व कप फाइनल में जीतने वाली टीम को शानदार प्राइज मनी मिलेगी. हालांकि इसकी तुलना आईपीएल 2021 की प्राइज मनी से करें तो यह बहुत कम है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
know here about winners of the 2021 ICC Men T20 World Cup awarded prize money less than ipl 2021 prize money

टी20 पुरुष विश्व कप के फाइनल मैच में जीतकर कप उठाने वाली क्रिकेट टीम को 16 लाख डॉलर (11.91 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिलेगी. (Image- ICC)

T20 World Cup Prize Money: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 अपने अंतिम दौर में है और रविवार को इसका फाइनल हो जाएगा कि किस टीम को कप उठाने का मौका मिलता है. न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला आज (11 नवंबर) को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया में जीतने वाली टीम से होगा. फाइनल में जो टीम जीतकर कप उठाएगी उसे 16 लाख डॉलर (11.91 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिलेगी.

इसकी तुलना आईपीएल 2021 की प्राइज मनी से करें तो यह बहुत कम है क्योंकि इस साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग में फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की प्राइज मनी मिली थी. भारत के लिए यह टी20 विश्व कप बेहतर नहीं रहा. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. टी20 पुरुष विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और इसे सबसे पहले भारत ने ही जीता था.

Advertisment

फाल्गुनी नायर बनीं देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति, Nykaa की शानदार लिस्टिंग के दम पर पछाड़ा बॉयोकॉन की शॉ को

T20 World Cup में विजेताओं को इतनी मिलेगी प्राइज मनी

  • फाइनल मैच में जीतकर कप उठाने वाली क्रिकेट टीम को 16 लाख डॉलर (11.91 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिलेगी.
  • फाइनल मैच की रनर-अप को 8 लाख डॉलर (5.96 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिलेगी.
  • जो टीमें सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन उनका आगे का सफर थम गया, उन्हें 4 लाख डॉलर (2.98 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
  • सुपर 12 स्टेज में प्रत्येक मैच जीतने पर टीमों को 40 हजार डॉलर (29.77 लाख करोड़ रुपये) मिले थे और जो टीमें सुपर 12 स्टेज से बाहर हो गईं, उन्हें 70 हजार डॉलर (52.11 लाख करोड़ रुपये) मिले.
  • राउंड 1 में प्रत्येक मैच जीतने पर विजेता टीम को 40 हजार डॉलर (29.79 लाख करोड़ रुपये) का इनाम मिला और जो टीमें राउंड 1 से बाहर हो गईं, उन्हें 40 हजार डॉलर (29.79 लाख करोड़ रुपये) मिले.

Rahul Dravid बने भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच, 10 करोड़ रुपये होगी सैलरी

T20 World Cup से अधिक प्राइज मिले IPL में

टी20 मेन्स वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये का प्राइज मिलेगा लेकिन अगर इसकी तुलना आईपीएल से करें तो यह प्राइज मनी बहुत कम है. इस साल आयोजित हुए आईपीएल टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20 करोड़ की प्राइज मनी हासिल हुई थी. यहां तक कि रनर्स अप को भी टी20 विश्व कप विजेता के लिए तय राशि से अधिक की प्राइज मिली. आईपीएल 2021 में रनर्स अप रहने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली. आईपीएल में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 8.75 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 8.75 करोड़ रुपये मिले.

Ipl Cricket World Cup Icc Cricket World Cup Virat Kohli