scorecardresearch

Covid-19 Vaccination: टीकाकरण के लिए घर बैठे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बुक करें स्लॉट; जानें पूरे स्टेप्स

आइए जानते हैं कि आप घर बैठे टीकाकरण के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि आप घर बैठे टीकाकरण के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

author-image
FE Online
New Update
Covid-19 Vaccination how to register online for vaccination slot booking process know full steps process in detail

आइए जानते हैं कि आप घर बैठे टीकाकरण के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. (Representational Image)

Online registration for Covid-19 Vaccination: देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा फेज सोमवार यानी 1 मार्च से शुरू हो गया है. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जिन्हें कोई दूसरी बीमारी (comorbidities) हैं, उन्हें कोरोना का टीका लगेगा. उन्हें टीका लगवाने के लिए रजिस्टर करना होगा. इसके लिए व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. लोग कोविन (CoWIN) की वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए कर सकते हैं. यह ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए कोई CoWIN ऐप नहीं है. प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप एडमिनिस्ट्रेटर के लिए है. रजिस्ट्रेशन रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा. टीकाकरण स्लॉट की उपलब्धता पर भी निर्भर करेगा. आइए जानते हैं कि आप घर बैठे टीकाकरण के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • व्यक्ति को www.cowin.gov.in पर लॉगइन करना है.
  • अपने फोन नंबर को डालें. फिर “Get OTP” पर क्लिक करना होगा.
  • एसएमएस के जरिए फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
  • ओटीपी डालें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें.
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद “Registration of Vaccination” पेज दिखेगा.
  • इस पेज में जरूरी डिटेल्स डालें. इनमें फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, जन्म का साल, लिंग और 45 साल से ज्यादा वाले लोगों को दूसरी बीमारी बतानी होगी.
  • इन डिटेल्स को भरने के बाद सबसे नीचे दायीं तरफ दिए रजिस्टर पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर मैसेज मिलेगा.
  • एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, सिस्टम अकाउंट डिटेल्स को दिखाएगा.
  • व्यक्ति पेज में नीचे दायीं ओर दिए “Add More” ऑप्शन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से लिंक तीन और लोगों को ऐड कर सकता है. व्यक्ति की डिटेल्स को डालकर Add बटन को क्लिक करना होगा.
  • व्यक्ति मोबाइल नंबर से लिंक इंडीविजुअल्स को डिलीट भी कर सकता है. इसके लिए यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगइन करके डैशबोर्ड में जाना होगा. वहां डिलीट किया जा सकता है.
Advertisment

PM Modi Vaccination : पीएम मोदी ने AIIMS में लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के स्टेप्स

  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए व्यक्ति अकाउंट डिटेल्स पेज से कर सकता है. इसके लिए “SCHEDULE APPOINTMENT” पर क्लिक किया जा सकता है.
  • इससे आप “ Book Appointment for Vaccination” पेज पर पहुंच जाएंगे.
  • फिर ड्रॉपडाउन करने पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड को डालना होगा. सर्च बटन को क्लिक करने पर वैक्सीनेशन सेंटर की सूची दिखेगी.
  • सेंटर का नाम पेज के दायीं तरफ दिखेगा.
  • फिर उपलब्ध स्लॉट (तारीख और कैपेसिटी) नजर आएगी.
  • बुक पर क्लिक करने पर “Appointment Confirmation” पेज आएगा.
  • डिटेल्स को वेरिफाई करके कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.