/financial-express-hindi/media/post_banners/vETbnKDcJ5y1GBNtTvhO.jpg)
The origin of devising a special dedicated day for celebrating the contribution of father in our lives goes back to 1910 during the time of the Civil War in the United States.
आज यानी 21 जून को फादर्स डे है.Father’s day 2020: आज यानी 21 जून को फादर्स डे है. यह दिन दुनिया के अलग-अलग भागों में अलग तारीखों पर मनाया जाता है. लेकिन ज्यादातर देश इसे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाते हैं. फादर्स डे पर आपके दिल में अपने पिता के कितना प्यार और आदर है, इसके लिए आप उन्हें तोहफा दे सकते हैं. इसमें ऐसा तोहफा देना बेहतर रहेगा जो उनके काम भी आए. ऐसे में आप उन्हें बेहतरीन गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं.
Redmi Earbuds S
वायरलेस इयरबड तोहफे में देने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. वर्तमान में कई वायरलेस इयरबड मौजूद हैं जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है. ऐसा एक प्रोडक्ट चीनी कंपनी Xiaomi की ओर से Redmi Earbuds S है जो 1,799 रुपये में उपलब्ध है. यह डिवाइस स्टाइलिश है और IPX4 प्रूफ के साथ चार्जिंग पर 12 घंटे का प्लेबैक देता है. इसमें म्यूजिक कंट्रोल और कॉल का जवाब देने के लिए मल्टी फंक्शनल बटन भी है. यह वॉयस असिस्टेंट के साथ भी काम करता है.
Syska HT333K Trimmer
अपनी पिता की ग्रूमिंग के लिए आप उन्हें Syska HT3333K Trimmer भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 1,799 रुपये है और यह फ्लिकार्ट पर उपलब्ध है. ट्रिमर में 60 मिनट की बैटरी रन टाइम का दावा 2 साल की वारंटी के साथ किया गया है. इसमें अलग-अलग तरह के कई ब्लेड मोड्यूल मिलते हैं.
Realme Band
फिटनेस ट्रैकर बैंड भी अपने पिता को तोहफे में देने के लिए बेहतरीन हैं. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. इसमें बड़े कलर डिस्प्ले के साथ रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर भी मौजूद है. इसके साथ स्पोर्ट्स ट्रैकर, स्लीप क्वालिटी मॉनिटर आदि हैं. इसमें इनकमिंग कॉल, एसएमएस के साथ ऐप अलर्ट को टर्न ऑन करने की भी सुविधा मिलती है.
father’s day 2020: पिता को दें अच्छे ‘हेल्थ और वेल्थ’ का तोहफा, उम्र भर रहेंगे टेंशन फ्री
Boat Stone Grenade
यह बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर है. यह साइज में छोटा है लेकिन इसमें अच्छे बेस के साथ साफ ऑडियो मिलती है. Boat के 5W वाले आउटपुट स्पीकर की कीमत 1,449 रुपये है. इसमें 7 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ चार्ज करने में 2 घंटे ही मिलते हैं. इसमें IPX6 स्पलैश प्रूफ के साथ मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है.
Saregama Carvaan 2.0
इसमें 5,000 ऑडियो ट्रैक पहले से मौजूद मिलेंगे जो पुराने गानों को सुनना पसंद करने वाले लोगों को बेहतरीन अनुभव देंगे. वाईफाई कनेक्टिविटी से आप इसमें पोडकास्ट भी सुन सकते हैं. 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिये यह अच्छा ऑप्शन है. प्री-लोडिड म्यूजिक और पोडकास्ट के अलावा इसमें ब्लूटूथ, USB का भी सपोर्ट है, जो इसे कई चीजों के लिये अच्छा होम स्पीकर ऑप्शन बनाता है. इसका रेट्रो-लुक और आसानी से इस्तेमाल किये जा सकने वाले फिजिकल बटन बेहतरीन हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us