scorecardresearch

PM-WANI से देश में आएगी Wi Fi क्रांति, हर कोई उठा सकेगा फायदा; क्या है सरकार का प्लान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में PM-WANI स्कीम लॉन्च करने का फैसला किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में PM-WANI स्कीम लॉन्च करने का फैसला किया गया है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
PM-WANI से देश में आएगी Wi Fi क्रांति, हर कोई उठा सकेगा फायदा; क्या है सरकार का प्लान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में PM-WANI स्कीम लॉन्च करने का फैसला किया गया है. PM-WANI यानी पीएम वाई फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस. सरकार का कहना है कि PM-WANI से देश में वाई फाई क्रांति आएगी और सभी को इंटरनेट सुलभ हो सकेगा. देश का हर नागरिक कहीं से भी इंटरनेट एक्सेस कर सकेगा.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसलों के बारे में बताते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट ने PM- Wi-fi एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस लॉन्च करने का फैसला किया है. इससे देश में व्यापक रूप से वाई फाई नेटवर्क उपलब्ध कराया जा सकेगा.

कैसे काम करेगी स्कीम

Advertisment

उन्होंने बताया कि PM-WANI स्कीम के तहत तीन अहम यूनिट रहेंगी. पहली यूनिट होगी पब्लिक डेटा ऑफिस यानी पीडीओ. PM-WANI के लिए देश में पब्लिक डेटा ऑफिस खोले जाएंगे और इसके लिए लाइसेंस, फीस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. दूसरी यूनिट पब्लिक डेटा एग्रीगेटर होंगे, जो पब्लिक डेटा ऑफिस की अकाउंटिंग और ऑथराइजेशन को देखेंगे. तीसरी यूनिट ऐप प्रोवाइडर होंगे. ये एक खास ऐप बनाएंगे, जिन्हें यूजर को डाउनलोड करना होगा, उसका एक डिजिटल ऑथेंटिकेशन होगा. सरकार इसे ऐप स्टोर के अलावा अपनी वेबसाइट्स पर शो करेगी, इसका विज्ञापन और लिंक सार्वजनिक किया जाएगा. इसके बाद नागरिक देश में किसी भी पब्लिक डेटा ऑफिस से पीएम वाई फाई एक्सेस कर सकेंगे.

One Nation, One Ration Card: 9 राज्यों ने शुरू किया ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’, यहां देखें पूरी सूची

PM-WANI के फायदे

प्रसाद ने बताया कि पीएम वाई फाई की दिशा में पब्लिक डेटा एग्रीगेटर और ऐप प्रोवाइडर्स को 7 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा लेकिन इनके लिए भी कोई लाइसेंस नहीं होगा. PM-WANI के फायदे बताते हुए मंत्री ने बताया कि यह कदम देश में बहुत बड़ी क्रांति होगा. इससे देश में हर जगह इंटरनेट की पहुंच सुलभ हो सकेगी. गांव में बच्चे किताबें डाउनलोड कर सकेंगे, स्किलिंग का काम शुरू हो सकेगा, बिजनेस का काम शुरू हो सकेगा आदि कई फायदे होंगे. यह डिजिटल बदलाव का बहुत बड़ा उपकरण बनने वाला है. हालांकि उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि पीएम वानी की सर्विस इस्तेमाल करने के लिए एक फिक्स रेट भी रहेगा, जो उसके इस्तेमाल की मात्रा पर निर्भर करेगा.