scorecardresearch

OnePlus 9RT Launch: वनप्लस का नया स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, 50 मेगापिक्सल के कैमरे के अलावा इन फीचर्स से लैस

OnePlus 9RT Launch: वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 9RT के आधिकारिक लॉन्च की डेट फिक्स कर दी है.

OnePlus 9RT Launch: वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 9RT के आधिकारिक लॉन्च की डेट फिक्स कर दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
OnePlus 9RT to officially launch date company confirms check details here

चीन के माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर वनप्लस ने जानकारी दी कि 9आरटी को चीन के समयानुसार शाम 07:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) 13 अक्टूबर को लांच किया जाएगा.

OnePlus 9RT Launch: वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 9RT के आधिकारिक लॉन्च की डेट फिक्स कर दी है. चीन के माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर वनप्लस ने जानकारी दी कि 9आरटी को चीन के समयानुसार शाम 07:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) 13 अक्टूबर को लांच किया जाएगा. सोशल साइट पर अपलोड किए गए टीजर के मुताबिक चीन की दिग्गज मोबाइल कंपनी वनप्लस अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ नए वनप्लस बड्स जेड2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयर बड्स भी लांच करेगी. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन माना जा रहा है कि चीन के बाद कंपनी इस नए वनप्लस फोन को भारत में पेश कर सकती है.

Windows 11 को अब आप भी कर सकते हैं इंस्टॉल, जानिए क्या है इसकी खूबियां और कैसे करें डाउनलोड

ये खासियत हो सकती है OnePlus 9RT में

Advertisment
  • स्पेशिफिकेशंस की बात करें जो लीक्स आए हैं, उसके मुताबिक वनप्लस 9आरटी में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट होगा. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नए हैंडसेट में स्नैपड्रेगन 870 का हायर-बिन्ड वर्जन (higher-binned version) हो सकता है.
  • इसमें 50 मेगापिक्स का सोनी आईएमएक्स 766 का प्राइमरी कैमरा हो सकता है.
  • इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.55 इंच का एमलोड डिस्प्ले हो सकता है.
  • इसमें 12 जीबी की रैम औऱ 256 जीबी का स्टोरेज हो सकता है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमे एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरओएस12 हो सकता है.
  • यह तीन रंग के विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है- ब्लू, सिल्वर और ब्लैक.

टी सीरीज का पहला फोन 2016 में हुआ था लॉन्च

वनप्लस की टी सीरीज करीब पांच साल पहले लॉन्च हुई थी. 2016 में वनप्लस ने 3टी लॉन्च किया था. उसके बाद पिछले साल वर्ष 2020 में कंपनी ने वनप्लस 8टी लॉन्च किया. अब इस साल 2021 में OnePlus 9RT लॉन्च होने जा रहा है. यह नया स्मार्टफोन चीन के साथ भारत में भी लॉन्च हो सकता है औऱ वनप्लस 9आर की उत्तराधिकारी हो सकती है.

(सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)

Oneplus