/financial-express-hindi/media/post_banners/Au77lterEDtNV45IxJPC.jpg)
एयरटेल इसके साथ 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री रोमिंग और एयरटेल टीवी और अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन का ऑफर दे रही है. (IE)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/QscyJWB7SU59yoNYSGWJ.jpg)
भारती एयरटेल ने गुरुवार को अपने ऑनलाइन स्टोर पर Vivo के 'V11 Pro' की उपलब्धता की घोषणा की जो 4,299 रुपये के डाउनपेमेंट पर एयरटेल के पोस्टपेड EMI प्लान्स के साथ बंडल्ड ऑफर के रूप में उपलब्ध है. 4299 रुपये के डाउन पेमेंट के बाद ग्राहकों को 12 महीनों तक 2,349 रुपये देने होंगे.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल इसके साथ 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री रोमिंग और एयरटेल टीवी और अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन का ऑफर दे रही है.
'V11 Pro' की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.41 इंच का सुपर एमोलेड एफएचडीप्लस टचस्क्रीन, 'हालो फुल व्यू' डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वानी वेंकटेश ने कहा, "'V11 Pro' के साथ हम अपने ऑनलाइन स्टोर पर किफायती मूल्य पर 4जी स्मार्टफोन्स का विकल्प बढ़ा रहे हैं."