/financial-express-hindi/media/post_banners/vOjUV25qKMXyr9Ol38nn.jpg)
व्हॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने ब्राउजर क्लाइंट व्हाट्सऐप वेब के लिए नए फीचर्स को पेश किया है.
WhatsApp New Feature: व्हॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने ब्राउजर क्लाइंट व्हाट्सऐप वेब के लिए नए फीचर्स को पेश किया है. नए फीचर्स के आने के बाद यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को इमेज भेजने से पहले नए, बेहतर तरीके से एडिट कर सकेंगे. इसके साथ नए अपडेट में कई इमोजी भी मिलेंगे.
नया इमेज एडिटर
नया इमेज एडेटिंग फीचर ‘Drawing Tools’ है, जिसकी मदद से यूजर्स फोटो भेजने से पहले उसे एडिट कर सकते हैं. यह फीचर व्हाट्सऐप के स्मार्टफोन्स पर लंबे समय से मौजूद है. इसकी मदद से यूजर्स आइटम मार्क, फिल्टर और टेक्स्ट को भी ऐड कर सकेंगे.
वेब वर्जन अब यही कर सकेगा, और यूजर्स एक मौजूदा ऐप के टॉप पर डूडल कर सकेंगे, स्टीकर और इमोजी ऐड कर पाएंगे. टूल की मदद से यूजर्स किसी व्यक्ति को इमेज भेजने से पहले क्रॉप और रोटेट भी कर पाएंगे.
यूजर्स इन टूल्स का इस्तेमाल उसी तरीके से कर पाएंगे, जिस तरह वे ऐप के मोबाइल वर्जन में कर रहे हैं. इमेज को सिलेक्ट करने के बाद, सेंड बटन के साथ ये टूल दिखेंगे. यूजर्स अपने मुताबिक, सीधे भेज सकते हैं या चाहें तो इमेज को एडिट कर सकते हैं.
नए इमोजी
व्हाट्सऐप ऐप में नए इमोजी को ऐड कर रहा है. ये प्लेटफॉर्म के एंड्रॉयड के साथ iOS ऐप पर आएंगे. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए इमोजी को ऐप के बीटा वर्जन पर देखा गया है.
नए इमोजी में अलग-अलग स्कीन टोन आदि शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर कुल 217 नए इमोजी आएंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us