scorecardresearch

1 नवंबर से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं कर पाएंगे WhatsApp का इस्तेमाल, क्या आपके फोन पर भी यह हो जाएगा बंद? ऐसे करें चेक

व्हाट्सएप ने कहा है कि जिन लोगों के स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 4.0.4 और इससे पुराना वर्जन है, वे एक नवंबर से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

व्हाट्सएप ने कहा है कि जिन लोगों के स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 4.0.4 और इससे पुराना वर्जन है, वे एक नवंबर से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

author-image
FE Online
New Update
If the company allows the user to become a beta feature user then she can enjoy the new feature conveniently.

If the company allows the user to become a beta feature user then she can enjoy the new feature conveniently.

WhatsApp : कल यानी 1 नवंबर से कुछ स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप (WhatsApp) पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा. व्हाट्सएप ने ऐलान किया है कि 1 नवंबर से एंड्रॉयड, iOS और KaiOS के कुछ पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर आपके फोन में भी व्हाट्सएप बंद होने वाला है और आप इसका इस्तेमाल आगे जारी रखना चाहते हैं, तो आपके पास स्मार्टफोन बदलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. कंपनी ने सलाह दी है कि अगर यूजर्स अपना चैट हिस्ट्री सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो उन्हें डिवाइस पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करने से पहले अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप लेना होगा.

इन स्मार्टफोन्स पर हो जाएगा बंद

व्हाट्सएप ने कहा है कि जिन लोगों के स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 4.0.4 और इससे पुराना वर्जन है, वे एक नवंबर से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. iOS 10 और इसके ऊपर के वर्ज़न वाले फोन पर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. iOS 10 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सभी आईफोन में 1 नवंबर से व्हाट्सएप बंद हो जाएगा. जियो फोन और जियो फोन-2 समेत KaiOS 2.5.0 या इससे अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर वॉट्सऐप काम करेगा.

Advertisment

ऐसे कर सकते हैं चेक

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन का वर्जन कौन सा है, ताकि आप इस तरह की असुविधा से बच सकें. इसे चेक करना बेहद आसान है.

  1. सेटिंग में जाकर About phone पर जाएं.
  2. अपने डिवाइस पर चल रहे Android वर्जन को चेक करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
  3. अगर यह एंड्रॉयड 4.0.4 या उससे पुराना है, तो आपको एंड्रॉयड के अपडेटेड वर्जन वाले डिवाइस पर स्विच करना होगा.
Whatsapp