scorecardresearch

World's First SMS NFT Auction: 91 लाख में बिका दुनिया का पहला SMS, तेजी से लोकप्रिय हो रहा है एनएफटी

World's First SMS NFT Auction: दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज (SMS) की नीलामी में 1.07 लाख यूरो (91.15 लाख रुपये) की अधिकतम बोली लगी.

World's First SMS NFT Auction: दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज (SMS) की नीलामी में 1.07 लाख यूरो (91.15 लाख रुपये) की अधिकतम बोली लगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
World first SMS fetches over €100,000 at NFT auction british operator vodafone

वोडाफोन के मुताबिक नीलामी से मिली राशि का इस्तेमाल यूनाइटेड नेशंस रिफ्यूजी एजेंसी (यूएनएचसीआर) को दी जाएगी.

World's First SMS NFT Auction: दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज (SMS) का नॉन-फंजिबल टोकन यानी NFT पूरे 1.07 लाख यूरो यानी करीब 91 लाख 15 हज़ार रुपये में नीलाम हुआ है. इस NFT को ब्रिटिश टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन (Vodafone) ने नीलाम किया. मंगलवार को हुई इस नीलामी में दुनिया के पहले एसएमएस के नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) को इतनी मोटी रकम देकर किसने खरीदा, इसका खुलासा नहीं हुआ है.

एनएफटी के रूप में नीलाम किया गया यह मैसेज “Merry Christmas” 3 दिसंबर 1992 को वोडाफोन के जरिये भेजा गया था. एसएमएस के जरिए क्रिसमस की बधाई देने वाले इस संदेश में 15 कैरेक्टर्स हैं. इस मैसेज को प्रोग्रामर नील पैपवर्थ ने अपनी कलीग रिचर्ज जारविस को भेजा था, जिसे यह मैसेज कंपनी की क्रिसमस पार्टी में प्राप्त हुआ था.

MG Motor India ला रही है अपना NFT, ऐसा करने वाली देश की पहली कार कंपनी

चैरिटी में होगा बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल

Advertisment

यह नीलामी पेरिस के अगट्स (Aguttes) ऑक्शन हाउस ने कराई थी और उन्होंने 1-2 लाख यूरो में इसके बिकने का अनुमान लगाया था. कानूनी कारणों से नीलामी के जरिए दुनिया के इतिहास का पहला एसएमएस एनएफटी के रूप में हासिल करने वाले को टैंजिबल एसेट्स भी मिलेंगे, जिसमें एक डिजिटल पिक्चर फ्रेम होगा ताकि एसएमएस का प्रदर्शन किया जा सके. वोडाफोन ने कहा कि नीलामी से मिली राशि का इस्तेमाल यूनाइटेड नेशंस रिफ्यूजी एजेंसी (यूएनएचसीआर) की मदद के लिए किया जाएगा.

युवराज सिंह लेकर आ रहे हैं अपना NFT, क्रिसमस के मौके पर किया जाएगा लॉन्च

NFT तेजी से हो रहा लोकप्रिय

पिछले कुछ महीनों से एनएफटी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. मार्च में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने सबसे पहले ट्वीट को एनएफटी के रूप में नीलाम किया था. उस नीलामी से उन्हें 29 लाख डॉलर (21.93 करोड़ रुपये) हासिल हुए थे. इसके अलावा बर्नर्स ली का वर्ल्ड वाइड वेब (www) का फर्स्ट सोर्स कोड एनएफटी के रूप में 54 लाख डॉलर (40.82 करोड़ रुपये) में बिका. भारत की बात करें तो पिछले महीने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एनएफटी नीलामी शुरू की थी जिसमें पहले ही दिन हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला के लिए उन्हें 4.20 लाख डॉलर यानी करीब 3 करोड़ 17 लाख रुपये के बिड मिले थे.

Amitabh Bachchan’s NFT: अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन को जबरदस्त रेस्पॉन्स, 7.18 करोड़ रुपये में बिका 

NFT क्या है?

NFT एक डिजिटल एसेट है जो किसी यूनिक फिजिकल या डिजिटल आइटम के मालिकाना हक को लिंक करता है. यह एसेट कोई पेंटिंग, रियल एस्टेट, म्यूजिक या वीडियो हो सकता है. एक तरह से कहें तो ये आज के जमाने की संग्रहणीय चीजें हैं. ये ऑनलाइन बेची या खरीदी जा सकती हैं . NFT बड़े ही सुरक्षित तरीके से ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड हो जाता है. यही टेक्नोलॉजी क्रिप्टोकरेंसी में भी इस्तेमाल होती है. इसका मतलब है कि अगर कोई पेंटिंग NFT है तो यह अपने आप में अकेली होगी. यह टेक्नोलॉजी इसकी नकल या छेड़छाड़ पर रोक लगाती है, जिससे इसकी मौलिकता बनी रहती है.

(1 अमेरिकी डॉलर= 75.61 रुपये)
(By-Deutsche Welle)

Vodafone