scorecardresearch

Aadhaar Card : देश में 134 करोड़ से ज्यादा हैं आधार कार्ड धारक, आईटी मंत्रालय ने दी जानकारी

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने बताया कि जुलाई 2022 के अंत तक देश में 134.11 करोड़ से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं.

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने बताया कि जुलाई 2022 के अंत तक देश में 134.11 करोड़ से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Aadhaar Card : देश में 134 करोड़ से ज्यादा हैं आधार कार्ड धारक, आईटी मंत्रालय ने दी जानकारी

आधार कार्ड का इस्तेमाल लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए किया जा रहा है. फिलहाल केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा देश में चलाई जा रही लगभग 900 जनकल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Aadhaar Card: इस साल जुलाई महीने के अंत तक 134 करोड़ से अधिक आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं. यह जानकारी इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने दी है. शुक्रवार को आईटी मत्रालय ने कहा है कि देश में आधार कार्ड के लिए पंजीकरण, इस्तेमाल और इस यूनिक आईडी को अपनाने का काम तेजी से चल रहा है. आईटी मत्रालय के अनुसार 1.47 करोड़ लोगों ने केवल जुलाई 2022 में अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया है. इसके लिए लोगों ने आधार केन्द्रों और ऑनलाइन आधार अपडेट पोर्टल की मदद ली है. अब तक यानी जुलाई महीने के अंत तक कुल 63.55 करोड़ लोग अपने आधार कार्ड का डेमोग्राफिक और बायोमैट्रिक डिटेल अपडेट करा चुके हैं.

90 फीसद लोगों के बने आधार कार्ड 

जुलाई महीने में 53 लाख से अधिक नए आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं. इनमें ज्यादातर 18 साल से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड बने हैं. देश में अब तक  93.41 फीसदी 18 साल से अधिक आयु के लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है. मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लगभग 26 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 90 फीसदी लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं.

Advertisment

Tomato Flu Latest Update : बच्चों में तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, केन्द्र ने जारी की एडवाइजरी

बैंकिंग ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल हो रहा आधार

एलपीजी (LPG), मनरेगा (MGNREGA) और नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम (NSAP) समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पहुंचाने में आधार पेमेंट ब्रिज (APB) का अहम रोल है. केवल जुलाई 2022 में 12,511 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन APB के माध्यम से किया गया है. जुलाई 2022 में आधार के माध्यम से 22.84 करोड़ ई-केवाईसी ट्रांजेक्शन किए गए हैं. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) और माइक्रो एटीएम नेटवर्क के माध्यम से 1507 करोड़ बैंकिंग ट्रांजेक्शन संभव हो सके हैं. केवल जुलाई महीने में 22.37 करोड़ AEPS ट्रांजेक्शन किए गए हैं.

ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत अब दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी, 85470 करोड़ डॉलर हुआ अर्थव्यवस्था का आकार

सरकारी सेवाओं में बढ़ रहा आधार का चलन 

सिर्फ जुलाई महीने में आधार के जरिए 152.5 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए है. जिनमें से 122.57 करोड़ ट्रांजेक्शन फिंगर-प्रिंट बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन के माध्यम से और बाकी इस महीने में डेमोग्राफिक डिटेल की मदद से ट्रांजेक्शन किए जा चुके हैं. आधार कार्ड ने आखिरी पायदान पर खड़े इंसान को बैंकिंग सुविधाओं (ट्रांजेक्शन) से जोड़ने का काम किया है. आधार कार्ड का इस्तेमाल लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए किया जा रहा है. फिलहाल केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा देश में चलाई जा रही लगभग 900 जनकल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Uidai Aadhaar