scorecardresearch

15 अगस्त को बड़ी फिल्में रिलीज करने का है पुराना रिवाज, 'शोले' से लेकर 'एक था टाइगर' तक सफलता का सिलसिला

15 August Released Bollywood Movie: आजादी के मौके पर रिलीज हुई शोले ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो लंबे समय तक कायम रहा.

15 August Released Bollywood Movie: आजादी के मौके पर रिलीज हुई शोले ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो लंबे समय तक कायम रहा.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
15 August Released Bollywood Movie roar on box office but some time missed this totaka read here full reports

आजादी के मौके पर रिलीज हुई 'शोले' ने लंबे समय तक कायम रिकॉर्ड बनाया जबकि 'एक था टाइगर' जिस साल रिलीज हुई, उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.

15 August Released Bollywood Movie: होली-दीवाली के अलावा स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन बॉलीवुड में बड़ी फिल्में रिलीज करने का लंबा ट्रेंड रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि छुट्टी के दिन फिल्म रिलीज करने पर उम्मीद रहती है कि अधिक से अधिक लोग सिनेमाहॉल में आएंगे. ये एक तरह से बॉलीवुड का टोटका ही है क्योंकि कई बार 15 अगस्त को रिलीज फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो लंबे समय तक टूट नहीं सका. वहीं कभी ऐसा भी हुआ कि बड़े सितारों से सजी होने और 15 अगस्त या उसके आसपास रिलीज होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. यहां ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

India@75: Mutual Fund ने भारतीयों को बनाया करोड़पति, समझें कैसे निवेशकों के लिए बना यह शानदार विकल्प

इन फिल्मों ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

Advertisment
publive-image
  • शोले - 15 अगस्त 1975: भारतीय सिने इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में शामिल शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. इस मूवी ने कमाई का रिकॉर्ड बना डाला और 2.5 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने दुनिया भर में करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. भारत में इसने 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस मूवी ने देश भर के कई थिएटरों में लंबे समय तक चलने का रिकॉर्ड बनाया और मुंबई के मिनर्वा टॉकीज में पांच साल से अधिक समय तक चलती रही. रूस में यह उस समय की सबसे बड़ी हिट मूवी साबित हुई. भारत की बात करें तो 1994 में 'हम आपके हैं कौन' रिलीज होने से पहले तक यह सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. यानी करीब 19 साल तक शोले का रिकॉर्ड कायम रहा. वर्ष 2005 में फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में इसे 50 वर्षों की सबसे बेहतर फिल्म घोषित किया गया. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमामालिनी और जया भादुड़ी मुख्य भूमिकाओं में थे.
  • एक था टाइगर - 15 अगस्त 2012: कबीर खान के निर्देशन में बनी और सलमान खान व कैटरीना कैफ के अभिनय वाली फिल्म 'एक था टाइगर' 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई थी और इसमें भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों को भी दिखाया गया था. 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने 334.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह वर्ष 2012 की सबसे अधिक कमाई वाली मूवी साबित हुई.

India@75: आजादी के 75 साल में भारतीयों की बढ़ी है कमाई, जानिए कितने इंडियन्स की आय है एक करोड़ रुपये से अधिक

  • बचना ऐ हसीनो - 15 अगस्त 2008: ऐसा नहीं है कि 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली सिर्फ देशभक्ति या एक्शन फिल्में ही सफल होती हैं. करीब 14 साल पहले 15 अगस्त को 'बचना ऐ हसीनों' रिलीज हुई थी और यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रणवीर कपूर की पहली सफल फिल्म साबित हुई. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में 23 करोड़ रुपये में बनी इस मूवी ने 61.57 करोड़ रुपये कमाए थे. इसकी भिड़ंत बड़े सितारों वाली 'गॉड तुसी ग्रेट' से हुई थी लेकिन बाजी इसी ने मारी. 'बचना ऐ हसीनों' में बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और मिनिषा लांबा ने मुख्य किरदार निभाए थे.
  • बाटला हाउस - 15 अगस्त 2019: निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी और जॉन अब्राहम के मुख्य किरदार वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. 47 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने 113 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म बटला हाउस एनकाउंटर केस पर आधारित है.
  • गोल्ड - 15 अगस्त 2018: रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अहम किरदार निभाया था और यह 1948 समर ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम की यात्रा पर आधारित है. 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई यह मूवी 158 करोड़ रुपये की कमाई कर हिट साबित हुई.

तिरंगा के आर्किटेक्ट पिंगली वैंकेया की कहानी, आजादी के 75वें वर्ष में उनके गांव में कैसा है माहौल?

15 अगस्त के आस-पास रिलीज फिल्मों का भी चला जादू

publive-image
  • कर्मा-8 अगस्त 1986: दिलीप कुमार, नूतन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नसीरूद्दीन शाह, अनुपम केर, श्रीदेवी और पूनम ढिल्लों जैसे सितारों से सजी सुभाष घई की यह फिल्म 15 अगस्त से एक शुक्रवार पहले 8 अगस्त को रिलीज हुई थी और साल 1986 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
  • राम तेरी गंगा मैली- 16 अगस्त 1985: राजकपूर के निर्देशन में बनी मंदाकिनी और राजीव कपूर की यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त 1985 को रिलीज हुई थी. 1.44 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी और उस साल 1985 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
  • फूल और पत्थर- 14 अगस्त 1966: मीना कुमारी और धर्मेंद्र की यह फिल्म 1966 में 15 अगस्त के ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई थी और इसने जबरदस्त 17 करोड़ रुपये कमा डाले. ओपी रल्हण की यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इसकी खास बात यह है कि इसमें मुख्य नायक ने किसी गाने में अभिनय नहीं किया है और इसमें धर्मेंद्र ने पहली बार अपनी शर्ट उतारी थी, जिसने उन्हें ही-मैन का खिताब दिलाया.
  • रूस्तम- 12 अगस्त 2016: एक जमाने में काफी चर्चा में रहे नानावटी केस पर आधारित इस फिल्म को 12 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था. इसमें अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में थे. 50 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 216 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
  • सौदागर- 9 अगस्त 1991: वर्ष 1959 में पैगाम में साथ काम करने के बाद बॉलीवुड के दो दिग्गज दिलीप कुमार और राजकुमार लंबे अरसे बाद वर्ष 1991 में पर्दे पर साथ दिखे. सुभाष घई की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया और इसने 15.75 करोड़ की कमाई की. यह विवेक मुश्रान और मनीषा कोइराला की पहली मूवी रही.

इस फिल्म का नहीं चला जादू

publive-image

गॉड तुस्सी ग्रेट हो, 15 अगस्त 2008: बड़े सितारों से सजी होने और सार्वजनिक अवकाश के दिन रिलीज होने के बावजूद 'गॉड तुसी ग्रेट हो' सफल नहीं हो सकी. हॉलीवुड फिल्म 'ब्रूस अलमाइटी' पर आधारित इस मूवी में अमिताभ बच्चन ने भगवान का किरदार निभाया था. सलमान खान व प्रियंका चोपड़ा भी अहम किरदार में थे लेकिन 21 करोड़ रुपये में बनी यह मूवी अपना पूरा खर्च भी नही निकाल सकी और सिर्फ 20.6 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

Independence Day