scorecardresearch

UP Election: वाराणसी में मतगणना से पहले ADM की छुट्टी; बरेली, सोनभद्र और संत कबीरनगर में भी अफसरों पर गिरी गाज, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

मतगणना से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग को वाराणसी समेत चार जगहों पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी.

मतगणना से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग को वाराणसी समेत चार जगहों पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
UP Election: EC suspends Varanasi ADM amid controversy over EVMs

उत्तर प्रदेश में कल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं लेकिन उसके पहले यहां कई जिलों में EVM को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है.

2022 Election Result Live: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में EVM मशीनों से भरा ट्रक उम्मीदवारों को बताए बिना ले जाए जाने पर विपक्ष के बवाल ने आखिरकार अपना असर दिखा ही दिया. इस मसले पर समाजवादी पार्टी के भारी विरोध के बाद आज आखिरकार वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीएम आपूर्ति नलिनी कांत सिंह को हटा ही दिया. नलिनी कांत को निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों से मुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने बरेली, सोनभद्र और संत कबीरनगर में भी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है. बरेली में RO-ADM और सोनभद्र में SDM हटाए गए हैं. जबकि संतकबीर नगर में लेखपाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

इससे पहले गुरवार 10 मार्च को वोटों की गिनती से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर EVM को लेकर खूब हंगामा हुआ. अलग-अलग जगहों पर समाजवादी पार्टी, बीएसपी और दूसरे विपक्षी कार्यकर्ताओं ने EVM के साथ छेड़छाड़ और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

वाराणसी में एसपी ने EVM इधर-उधर करने का लगाया आरोप

Advertisment

बुधवार को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया, जिसमें वाराणसी मंडलायुक्त मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यह स्वीकार कर रहे हैं कि ईवीएम प्रोटोकॉल में चूक हुई है. वीडियो में दीपक अग्रवाल कह रहे हैं, “अगर ईवीएम के नंबर मैच हुए तो फिर हम दोषी हैं, सारे प्रेक्षक यहीं पर बैठे हुए हैं, जो ईवीएम के मूवमेंट का प्रोटोकॉल था, उसमें त्रुटि हुई, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं पोलिंग वाले ईवीएम में कुछ हुआ हो, ऐसा संभव नहीं है. थ्री लेयर सिक्योरिटी है.” इस बयान को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया, “कई जिलों में ईवीएम में हेराफेरी की जानकारी मिल रही है. ये किसके इशारे पर हो रहा है? क्या अधिकारियों पर सीएम ऑफिस से दबाव बनाया जा रहा है? चुनाव आयोग कृपया स्पष्ट करे.”

Election Result 2022: यूपी, उत्तराखंड और पंजाब समेत 5 राज्यों में वोटों की गिनती कल, जानें कब और कहां देख सकते हैं Live Update

मथुरा में हुआ बवाल

इसके अलावा, मथुरा परिसर में एक शख्स बिना आईडी कार्ड के दाखिल हो गया, जिसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर डीपी सिंह ने बताया, “तहसील कर्मचारी कंम्यूटर सेटअप करने आया है और एक कर्मचारी अपना आईडी कार्ड साथ लाना भूल गया, जो हमने जारी किया था. यहां पर स्थिति सामान्य है.”

पूरी प्रक्रिया को लाइव दिखाया जाए: समाजवादी पार्टी

वहीं, समाजवादी पार्टी ने 10 मार्च को मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी जिलों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि पूरी प्रक्रिया को लाइव देखा जा सके. इस बीच, चुनाव आयोग के निर्देश पर घोरावल के SDM रमेश कुमार को हटा दिया गया है. मंगलवार को मतगणना स्थल के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम का वाहन रोका था. सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टल बैलेट व मुहर लेकर जाने का आरोप लगाया था.

iPhone SE 2022: 5G कनेक्टिविटी के साथ Apple का नया स्मार्टफोन लॉन्च, 10 प्वाइंट्स में जानें इस किफायती स्मार्टफोन की खूबियां

दोबारा मतदान के सवाल पर क्या बोले CEC

टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि दरअसल, चुनाव के नतीजों को सभी को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस राजनीतिक दल ने भी हमारे सामने कोई बात रखी है, उनकी बातें हमने सुनी हैं. क्या वाराणसी में दोबारा मतदान होगा? इसके जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसकी क्या आवश्यकता है.

Uttar Pradesh Akhilesh Yadav Samajwadi Party Bahujan Samajwadi Party