scorecardresearch

26/11 Mumbai Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, विदेश मंत्री ने कहा- आतंकवाद पूरी मानवता के लिए खतरा

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, ताजमहल पैलेस होटल, होटल ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, लियोपोल्ड कैफे और कामा अस्पताल को निशाना बनाते हुए हमला किया था.

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, ताजमहल पैलेस होटल, होटल ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, लियोपोल्ड कैफे और कामा अस्पताल को निशाना बनाते हुए हमला किया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
26/11 Attack Anniversary, 26 November, terrorist attack, completes 14 years, President, Foreign Minister, paid, tribute, those killed, attack, 26/11

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हमला किया और इस हमले को आज 14 साल पूरे हो चुके हैं. (फाइल फोटो)

26/11 Attack Anniversary: 26/11 के आतंकी हमले को आज 14 साल पूरे हो गए हैं. इस हमले की 15वीं बरसी पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट कर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हमले में मारे गए लोगों को याद किया और आतंकवाद को भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए खतरा बताया है. इस हमले को भारतीय इतिहास के सबसे भयानक हमलों में से एक माना जाता है. इस हमले में 140 भारतीयों और 23 देशों के 26 नागरिकों समेत कुल 166 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

भीड़भीड़ वाले इलाकों को बनाया निशाना

साल 2008 में आज ही के दिन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, ताजमहल पैलेस होटल, होटल ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, लियोपोल्ड कैफे और कामा अस्पताल में हमला किया था. आतंकियों ने इन भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम धमाकों और आंधाधुंध गोलीबारी से सैकडों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

Advertisment

अमित शाह ने गुजरात को दिलाई 20 साल पुराने दंगों की याद, कहा-2002 में ऐसा सबक सिखाया 2022 तक शांति है

3 दिन चला ऑपरेशन

हमले के बाद NSG और मुंबई पुलिस ने 3 दिनों तक चले जॉइंट ऑपरेशन में 9 आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि अजमल कसाब नाम के एक आतंकी को जिंदा गिरफ्तार किया, जिसे बाद में कोर्ट द्वारा फांसी की सज़ा दी गई. इस आतंकी को 26/11 हमले की चौथी बरसी से पहले 21 नवंबर 2012 को फांसी पर लटका दिया गया.

समुद्री रास्ते से भारत में हुए थे दाखिल

कराची से आये इन आतंकियों ने भारत में दाखिल होने के लिए भारतीय मच्छुआरों की एक नाव पर कब्जा किया और उसमें सवार चारों मच्छुआरों की हत्या कर दी. ये सभी रात 8 बजे कोलाबा के पास कफ परेड के मछली बाजार तट से देश में दाखिल हुए थे. 

15 लाख तक के निवेश पर कहां मिलेगी ज्यादा पेंशन, चेक करें पूरा कैलकुलेशन

केन्द्रीय गृहमंत्री और महाराष्ट्र सीएम ने दिया इस्तीफा

इस आतंकी हमले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 3 दिनों तक मुठभेड़ चलती रही. इस कार्रवाई के दौरान भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर की नजरें ताज, ओबेरॉय और नरीमन हाउस पर टिकी हुई थीं. 26/11 हमले के बाद देश के तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Terrorism Mumbai Mumbai Attacks