/financial-express-hindi/media/post_banners/vokM1Pdk84atFZXqp3Tz.jpg)
भारत में नया चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष एक अक्टूबर से शुरू होता है और 30 सितंबर को समाप्त होता है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/hzbgIJjaZu3Uh5M54rJG.jpg)
नए सीजन में 47 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है और सीजन के पहले महीने में देश में 1.5 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. यह जानकारी नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे ने दी है. भारत में नया चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष एक अक्टूबर से शुरू होता है और 30 सितंबर को समाप्त होता है.
कहां कितनी मिल कर रहीं काम
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 15 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है, जबकि गुजरात की 10 चीनी मिलों में नए सीजन में उत्पादन का काम चालू है. तमिलनाडु की 10 और कर्नाटक की 12 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है.
18 लाख गन्नों की हुई पेराई
चालू सत्र में 31 अक्टूबर तक 18 लाख टन गन्ने की पेराई हो चुकी है, जिससे चीनी का कुल उत्पादन 1.5 लाख टन हुआ है. नाइकनवरे ने यह भी कहा कि अब तक 8.32 लाख टन चीनी निर्यात के सौदे हो चुके हैं.