/financial-express-hindi/media/media_files/main-budget-blog-4.jpg)
सरकार 4.1 करोड़ नौजवानों के लिए युवाओं के लिए 5 स्कीम लेकर आएगी. इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ खर्च करने का एलान किया है. (Image: FE)
Union Budget 2024 Youths: केंद्र की गठबंधन सरकार ने करोड़ो युवाओं के लिए 5 स्कीम का एलान किया है. बजट में सरकार ने 4.1 करोड़ नौजवानों के लिए अगले 5 सालों में 5 स्कीम की घोषणा की है. इन योजनाओं के तहत करोड़ों युवाओं को रोजगार और कौशल विकास पर सरकार 2 लाख करोड़ खर्च करेगी.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के खर्च के साथ अगले 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के रोजगार, कौशल विकास की सुविधा के लिए 5 स्कीम्स वाले पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
#WATCH | #Budget2024 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "I am happy to announce the Prime Minister's package of 5 schemes and initiatives to facilitate employment, skilling and other opportunities for 4.1 crore youth over 5 years with a central outlay of Rs 2 lakh… pic.twitter.com/E0ooxhs4fy
— ANI (@ANI) July 23, 2024
उन्होंने कहा कि 4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान की बात कही.
Also read : NPS For Minors: बजट में बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य का एलान, कैसे काम करेगी ये स्कीम
(खबर अपडेट की जा रही है..)