scorecardresearch

देश में जल्द आएगी 5G सर्विस, मार्च-अप्रैल में हो सकती है स्पेक्ट्रम की नीलामी

डीसीसी ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी.

डीसीसी ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
5G services will start in india soon telecom department approves spectrum auction

डीसीसी ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी.

5G services will start in india soon telecom department approves spectrum auction डीसीसी ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी.

दूरसंचार विभाग के सर्वोच्च नीति नियामक निकाय डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी. इससे देश में 5G सेवाओं का रास्ता खुलने की उम्मीद है. इसके तहत मार्च-अप्रैल में 22 र्सिकलों के लिये 8,300 मेगाहर्टज की रेडियोतंरगों की नीलामी हो सकती है.

8300 मेगाहर्टज से ज्यादा के स्पेक्ट्रम की होगी बिक्री

Advertisment

दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने बताया कि डिजिटल संचार आयोग ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशों को शुक्रवार को मंजूरी दे दी. उन्हें उम्मीद है कि नीलामी प्रक्रिया मार्च - अप्रैल में होगी. उन्होंने कहा कि इस नीलामी में सभी 22 दूरसंचार र्सिकलों में फैले 8300 मेगाहर्टज से ज्यादा के स्पेक्ट्रम की बिक्री होगी. इसका आरक्षित मूल्य 5,22,850 करोड़ रुपये है.

ट्राई ने शुरुआत में रेडियोतरंगों के लिए आरक्षित मूल्य 4.9 लाख करोड़ रुपये रखने की सिफारिश की थी. हालांकि, दूरसंचार विभाग ने नीलामी में कुछ अतिरिक्त स्पेक्ट्रम शामिल किए हैं. ये स्पेक्ट्रम रिलायंस कम्युनिकेशंस के लाइसेंस, आठ र्सिकलों में एयरटेल के लाइसेंस और वोडाफोन-आइडिया के चार-चार र्सिकलों में लाइसेंस समाप्त होने से मिले हैं.

सफल बोलीदाता को एक गीगाहर्टज से कम के स्पेक्ट्रम के लिए अग्रिम राशि के रूप में 25 फीसदी का भुगतान करना होगा, जबकि उच्च आवृत्ति बैंडों के लिए शुरू में 50 प्रतिशत का भुगतान करना होगा. बाकी की रकम का भुगतान 16 साल में 16 किस्तों में करना होगा. अग्रिम भुगतान के बाद बोलीदाता को भुगतान के लिए दो साल की मोहलत दी जाएगी.

Budget 2020: टेलि​कॉम इंडस्ट्री के साथ वित्त मंत्री की बैठक, AGR समेत ये मुद्दे उठाये

ट्राई ने 1 अगस्त 2018 को की थी सिफारिश

सरकार की ओर से मांगे गए विचारों के आधार पर, दूरसंचार नियामक ट्राई ने 1 अगस्त , 2018 को 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300-3400 मेगाहर्ट्ज, 3400-3600 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश की थी.

इस बीच, डीसीसी ने शुक्रवार को बैठक में, कोच्चि और लक्षद्वीप के बीच पनडुब्बी फाइबर केबल कनेक्टिविटी को भी मंजूरी दी.

Telecom Spectrum Auction Spectrum