scorecardresearch

5th Vande Bharat Express: 11 नवंबर को देश को मिलेगी 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस! इस रूट पर शुरू होगी सर्विस

चेन्नई-मैसूर रूट पर शुरू होने जा रही इस सर्विस में वंदे भारत करीब 483 किमी का सफर तय करेगी.

चेन्नई-मैसूर रूट पर शुरू होने जा रही इस सर्विस में वंदे भारत करीब 483 किमी का सफर तय करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
5th Vande Bharat Express, November 11, Vande Bharat, Express,

11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का रवाना करेंगे.

5th Vande Bharat Express: देश को जल्द ही 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है. 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का रवाना करेंगे. चेन्नई-मैसूर रूट पर शुरू होने जा रही इस सर्विस में वंदे भारत करीब 483 किमी का सफर तय करेगी. इस रुट पर वंदे भारत का ट्रायल रन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. 

टाइम टेबल

चेन्नई से मैसुरु, ट्रेन नंबर 20607- वंदे भारत चेन्नई रेलवे स्टेशन से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 10:25 बजे बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन 12:30 बजे मैसुरु पहुंच जाएगी.

Advertisment

अपनी कार के बेहतर मेंटेनेंस के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान, सही गाइडेंस के लिए ओनरशिप मैनुअल की लें मदद

मैसुरु से चेन्नई, ट्रेन नंबर 20608- यह ट्रेन 13:05 बजे मैसुरु से रवाना होगी, जो 14:55 बजे पर बेंगलुरु पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन 19:35 बजे चेन्नई स्टेशन पहुंच जाएगी. इस रुट की खास बात ये है कि इसपर बेंगलुरु और कटपड़ी दो ही स्टॉपेज होंगे.

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस की चेन्नई से मैसुरु जाते समय ओवरऑल स्पीड 75.60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. वहीं मैसुरु से चेन्नई आते हुए इसकी ओवरऑल स्पीड 77.53 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. 

किन-किन रूट पर चलती है वंदे भारत

मौजूदा समय में देश में वंदे भारत एक्‍सप्रेस 4 रुट्स पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. हाल ही में देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के लिए शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके साथ ही यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा, नई दिल्ली-वाराणसी, गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन बीच चल रही है.

मारुति की कई कारों पर 50,000 तक की छूट, चेक करें Baleno, Ignis और Ciaz पर कितना मिलेगा फायदा

क्या है वंदे भारत ट्रेन की खासियत

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पिछली ट्रेनों के मुकाबले हल्की है और सिर्फ 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. वंदे भारत एक्‍सप्रेस पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है.

जीपीएस बेस्‍ड इंफॉर्मेशन सिस्टम

ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं. इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 कोच ऐसे हैं, जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी. इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है.

Vande Bharat Indian Railways Narendra Modi Prime Minister