/financial-express-hindi/media/post_banners/XmUXeVNqYPwDhJy2Dk4y.jpg)
68th Filmfare Awards 2023: इस बार इस अवार्ड शो की मेजबानी सलमान खान आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल करेंगे.
68th Filmfare Awards 2023: हर साल फिल्म फेयर अवार्ड बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. यह सीजन का सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित अवार्ड शो में से एक है. सिनेमाप्रेमी बहुत ही सिद्दत से इस अवार्ड शो का इंतजार करते हैं. इस साल 68वां हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 27 अप्रैल को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में आयोजित किया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि इस बार इस अवार्ड शो की मेजबानी सलमान खान, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल करेंगे. अगर आप भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
कहां देखें फिल्मफेयर अवार्ड?
फिल्मफेयर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस अवार्ड शो को 28 अप्रैल 2023 को रात 9 बजे कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा. इस बार हुंडई मोटर इंडिया फिल्मफेयर अवार्ड का टाइटल पार्टनर है. फिल्मफेयर की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर प्रशंसक एक्सक्लूसिव कवरेज, पर्दे के पीछे की झलक और बहुत कुछ देख सकते हैं.
कब देखना है
68वें Hyundai Filmfare Awards 2023 का लाइव प्रसारण अवॉर्ड शो के अगले दिन रात 9 बजे शुरू होगा. इसलिए इस समय सभी काम को थोड़े देर के लिए छोड़ कर कलर्स देखना न भूलें.
नई नौकरी की है तलाश या चाहते हैं बदलना? ये टॉप 5 जॉब सर्च ऐप कर सकते हैं आपकी मदद
इस बार कौन लगा रहा है एक्शन का तड़का?
हर अवार्ड शो के दौरान कुछ बड़े स्टार एक्शन, कॉमेडी और डांस का तकड़ा लगाकर दर्शकों का जोरदार मनोरंजन करते हैं. इस सीजन में विकी कौशल, गोविंदा, जाह्नवी कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज मंच पर दिल धड़काने वाली परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं.
किन फिल्मों का हुआ है नॉमिनेशन?
इस साल ब्रह्मास्त्र पार्ट-1, बधाई दो और गंगूबाई काठियावाड़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित किये गए हैं. इसके आलावा द कश्मीर फाइल्स के लिए विवेक अग्निहोत्री, भूल भुलैया 2 के लिए अनीज बामज़ी और अन्य को बेस्ट डायरेक्टर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. वहीं, अजय देवगन, राजकुमार राव, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अन्य को लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर और तब्बू को बेस्ट फिमेल ऐक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है.