/financial-express-hindi/media/post_banners/qmiLVC1MFsEpCBRoQHNs.jpg)
68th Filmfare Awards Full List:‘गंगूबाई काठियावाड़ी' फेमस फिल्म राइटर हुसैन जैदी की पुस्तक ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के एक चैप्टर पर आधारित है.
68th Filmfare Awards Winner List: 68वें फिल्मफेयर अवार्ड की घोषणा हो गई है और इस साल आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया है. इसके अलावा राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो ने भी कई पुरस्कार अपने नाम किये हैं. दोनों फिल्मों ने मिलकर 10 पुरस्कार अपने नाम किये हैं. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड संजय लीला भंसाली को मिला है तो वहीं, बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल) का अवार्ड आलिया भट्ट को मिला है. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' फेमस फिल्म राइटर हुसैन जैदी की पुस्तक ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के एक चैप्टर पर आधारित है.
राजकुमार राव को मिला बेस्ट एक्टर का पुरस्कार
68वें फिल्मफेयर अवार्ड अभिनेता सलमान खान ने पहली बार पुरस्कार समारोह की मेजबानी की और उनका साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने दिया. सितारों से सजी इस शाम में गोविंदा, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज ने भी स्टेज परफॉर्मेंस किये. समारोह की दूसरी चर्चित फिल्म ‘बधाई दो’ रही, जिसने फिल्म समीक्षकों (क्रिटिक्स) की श्रेणी में ज्यादातर पुरस्कार अपने नाम किए. राजकुमार राव को इसके लिए बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया और भूमि पेडनेकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) का पुरस्कार मिला.
68th Filmfare Awards 2023: 27 अप्रैल को लगेगा ग्लैमर का तड़का, कब, कहां और कैसे देखें अवार्ड शो?
कहां देख सकेंगे यह अवार्ड शो?
हर साल फिल्म फेयर अवार्ड बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. यह सीजन का सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित अवार्ड शो में से एक है. सिनेमाप्रेमी बहुत ही सिद्दत से इस अवार्ड शो का इंतजार करते हैं. इस साल 68वां हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 27 अप्रैल को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में आयोजित किया गया था. इस बार यह अवार्ड शो कलर्स टीवी पर 28 अप्रैल, 2023 को प्रसारित किया जाएगा. 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 को हुंडई मोटर इंडिया द्वारा टाइटल पार्टनर थी.
विजेताओं की पूरी लिस्ट
- बेस्ट फिल्म: गंगूबाई काठियावाड़ी
- बेस्ट एक्टर (male): राजकुमार राव/बधाई दो
- बेस्ट एक्टर (female): आलिया भट्ट/गंगूबाई काठियावाड़ी
- बेस्ट डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली/गंगूबाई काठियावाड़ी
- बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स: बधाई दो
- बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स): संजय मिश्रा/वध
- बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स): भूमि पेडनेकर/बधाई दो और तब्बू/भूलभुलैया
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (male): अनिल कपूर/जुगजुग जियो
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल(female): शीबा चड्ढा/बधाई दो
- बेस्ट म्यूजिक एलबम: प्रीतम/ ब्रह्मास्त्र पार्ट 1-शिवा
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (male): अरिजीत सिंह/ केसरिया, ब्रह्मास्त्र पार्ट 1
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): कविता सेठ, रंगीसारी, जुगजुग जियो
- बेस्ट डेब्यूट डायरेक्टर: जसपाल सिंहबौर राजीव बरवाल/ वध
- बेस्ट स्क्रीनप्ले: अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी/बधाई दो
- बेस्ट एक्शन: परवेज शेख/विक्रम वेधा