/financial-express-hindi/media/post_banners/11J6IJZkLijD2w3EOjd1.jpg)
गुजरात चुनाव में इस बार 7 बिलेनियर्स सियासी मैदान में अपनी किस्मत को आज़मा रहे हैं, इनमें से 5 भाजपा तो 2 कांग्रेस अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. (फाइल फोटो)
Gujarat polls: गुजरात में चुनाव को लेकर सरगरमी बहुत तेज हो गई है. हर सियासी दल अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इन चुनाव में राजनेताओं के साथ ही बिजनेसमैन और व्यापारी लोग भी सियासी पिच पर अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में 2, जबकि 2017 में 7 बिलेनियर्स उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. वहीं इस बार भी 7 बिलेनियर्स सियासी मैदान में अपनी किस्मत को आज़मा रहे हैं, इनमें से 5 भाजपा, तो 2 कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
जयंती पटेल
गांधीनगर के मानसा से भाजपा उम्मीदवार जयंती पटेल ने चुनाव के लिए नॉमिनशन के दौरान दिये अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास कुल 661.28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस संपत्ति में उनकी पत्नी आनंदीबेन जयंतीभाई पटेल की संपत्ति के साथ-साथ हिंदू एकीकृत परिवार (एचयूएफ) खाते के तहत रखी गई संपत्ति भी शामिल है. मजह 10वीं तक पढ़े जयंती भाई एक बड़े बिजनेस है, जो कड़वा पाटीदार जाति से संबध रखते हैं. जयंती भाई ने बताया कि उनके पास पास 147 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, जबकि 514 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में है, हालांकि जयंती पटेल में अपने ऊपर 233 करोड़ रुपये की देनदारी की भी बात कही है. वहीं मानसा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पास एक-एक करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
एलन मस्क ने ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के रिलॉन्च को टाला, ट्वीट कर बताई वजह
बलवंत सिंह राजपूत
पाटन जिले की सिद्धपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत के पास 367.89 करोड़ की संपत्ति है. 2017 में चुनाव में बलवंत सिंह को कांग्रेस के चंदनजी ठाकोर ने 17,000 वोटों के अंतर से हराया था. नॉमिनेशन के दौरान दिये गए हलफनामे में बलवंत सिंह राजपूत ने बताया कि वो गोकुल समूह के मालिक हैं. उनके पास 266 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. साथ ही इसमें कृषि और गैर-कृषि भूमि, गुवाहाटी, असम में एक कॉमर्शियल हाउस है, जिसकी कीमत 13.81 करोड़ रुपये है. साथ ही गुजरात में वाणिज्यिक स्थान साथ ही आवासीय भवन और भूखंड अन्य 101 करोड़ रुपये को अचल संपत्ति के रूप में घोषित किया गया है.
बलवंत सिंह राजपूत 2012 में हुए चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार थे. उस समय उनकी संपत्ति 268 करोड़ रुपये के करीब थी. पिछले 10 सालों में उनकी संपत्ति लगभग 40% की वृद्धि देखी है. उन्होंने 2017 में कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश किया और कांग्रेस के अहमद पटेल के खिलाफ राज्यसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा था, हालांकि बाद में सीट जीती थीय. राजपूत ने गुजरात उच्च न्यायालय में परिणाम को चुनौती दी थी, एक ऐसा मामला जिसमें पटेल के निधन के बाद कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
पाटन की राधनपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर ने 2017 में जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद ठाकोर भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने ठाकोर को गांधीनगर दक्षिण से अपना प्रत्याशी बनाया है.
रघुनाथ देसाई
वहीं कांग्रेस ने 140 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले बिल्डर रघुनाथ देसाई को मैदान में उतारा है. उनके पास 6.16 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 134.44 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इनके पास गांधीनगर, पाटन, मेहसाणा और अहमदाबाद में कई कृषि भूमि, गांधीनगर और अहमदाबाद में गैर-कृषि भूमि, अहमदाबाद में वाणिज्यिक भूखंड शामिल हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने ऊपर 3.25 करोड़ रुपये की देनदारी होने की बात कही है. देसाई ने 2017 में चनास्मा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. उस समय उन्होंने 108 करोड़ रुपये की संपत्ति का एलान किया था.
वहीं राजकोट जिले में भी दो अरबपति उम्मीदवार होंगे. राजकोट साउथ से भाजपा के रमेश तीलाला और राजकोट ईस्ट से कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु.
रमेश तीलाला
57 साल के तिलाला स्कूल ड्रॉप उद्योगपति हैं. वह लेउवा पटेल जाति के शक्तिशाली श्री खोदलधाम ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं. उनके पास 16.35 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 56.42 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जो कुल मिलाकर लगभग 172 करोड़ रुपये है. उनकी अचल संपत्ति में सूरत और राजकोट में कृषि भूमि, राजकोट में गैर-कृषि भूमि शामिल हैं.
इंद्रनील राज्यगुरु
वहीं कांग्रेस के इंद्रनील की बात करें तो 56 साल के राजगुरु ने 66.85 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 92.99 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है, जो कुल मिलाकर लगभग 160 करोड़ रुपये होता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार, बीएमडब्ल्यू बाइक, एक ऑडी कार, एक जेनेरिक जीप, ट्रैक्टर, एक लैंड रोवर और एक वोक्सवैगन बीटल जैसी 16 कार हैं. इंद्रनील 2017 में पूर्व सीएम विजय रूपाणी के खिलाफ 53,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे. उनकी और उनकी पत्नी की चल संपत्ति में 16 वाहन शामिल हैं,
पबुभा मानेक
द्वारका विधानसभा सीट से पबुभा मानेक के पास 115 करोड़ की कुल संपत्ति है, इन्होंने 2017 में हुए 5,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. 2017 से अब तक 88.42 करोड़ रुपये यानी करीब 30% का इजाफा हुआ है. 2012 में उन्होंने 31.66 करोड़ रुपये की संपत्ति की सूचना दी थी, यह दिखाता है कि उन्होंने 10 वर्षों में अपनी संपत्ति में चौगुना इजाफा हुआ है.
जवाहर चावड़ा
जूनागढ़ की मनावदर सीट से भाजपा उम्मीदवार 58 साल के जवाहर चावड़ा के पास 25.49 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 104.66 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जो कुल मिलाकर 130 करोड़ रुपये होती है. जहां कांग्रेस ने 2017 में 29,000 से अधिक मतों के सहज अंतर से जीत हासिल की थी. उनकी चल संपत्ति में पांच ट्रैक्टर और 85,000 रुपये की एक राडो घड़ी शामिल है, जबकि अचल संपत्ति में कृषि भूमि पार्सल, वाणिज्यिक और आवासीय स्थान शामिल हैं।