/financial-express-hindi/media/post_banners/EzHUZh373WQ3HhlJdPgU.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/z1qWxl8GYaJ5u5eDUiFX.jpg)
74th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले की प्राचीर से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू करने का एलान किया. पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज से देश में एक बहुत बड़ा अभियान नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू होने जा रहा है. यह भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा.
इस मिशन के तहत हर भारतीय की एक हेल्थ आईडी होगी. जब भी भारतीय डॉक्टर या दवा की दुकान पर जाएगा तो हेल्थ आईडी में सभी जानकारी रहेगी. डॉक्टर के अपॉइंटमेंट से लेकर मेडिकेशन एडवाइस तक, सब कुछ आपकी हेल्थ प्रोफाइल पर उपलब्ध रहेगा. इस हेल्थ आईडी में आपके हर टेस्ट, हर बीमारी की जानकारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी समाहित होंगी. पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन एक पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड पहल है.
आयुष्मान भारत के तहत है NDHM
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM), आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आता है. मरीज अपने डॉक्टर या हेल्थ प्रोवाइडर्स को हेल्थ आईडी के अपने डेटा की वन टाइम एक्सेस प्रदान कर सकेंगे. मेडिकल डेटा के लिए एक्सेस हर बार अलग से देनी होगी. NDHM मरीजों को टेली कम्युनिकेशन और ई-फार्मेसी के जरिए हेल्थ सर्विसेज रिमोटली एक्सेस करने की सुविधा व अन्य स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी उपलब्ध कराएगा.
क्या है नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन? जिसे लेकर PM मोदी ने लाल किले से किया 100 लाख करोड़ का एलान
देश में कोविड की 3 वैक्सीन ही हो रही टेस्टिंग
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोनावायरस महामारी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब कोरोना शुरू हुआ था, तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब्स हैं. वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी बोले कि भारत में कोराना की तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, उन वैक्सीन्स के बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन की देश की तैयारी है. वैक्सीन आने पर हर भारतीय तक वैक्सीन पहुंचाने का खाका तैयार कर लिया गया है. कम से कम समय में लोगों तक वैक्सीन पहुंचानी है.