/financial-express-hindi/media/post_banners/dp4uuqvQtj1uBNbbRPeo.webp)
व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सर्कुलर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के डीएम में 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया है.
7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब DA में 4 फीसदी का इजाफे का दावा करने वाला सर्कुलर ही फेक निकला. केंद्र सरकार ने ताजा बयान जारी कर उन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) को बढ़ाये जाने की बात कही जा रही है. सरकार की माने तो अभी तक ऐसे किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई है.
अभी करना होगा इंतजार
सरकार से बयान जारी होने के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी निराशा हाथ लगी है. ये कर्मचारी सरकार से डीए बढ़ाये जाने की उम्मीद कर रहे थे.
बजाज ने लॉन्च की 125सीसी के सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक, चेक करें क्या है इसमें फीचर्स और प्राइस
फेक निकला डीए बढ़ने का दावा करने वाला सर्कुलर
दरअसल, इन दिनों व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सर्कुलर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के डीएम में 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया है.
वायरल सर्कुलर पर सरकार को देना पड़ा बयान
वायरल हो रहे इस सर्कुलर पर सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर अपनी सफाई दी. सरकार ने ऐसे की भी सर्कुलर को जारी करने से इनकार किया है.
सरकार ने साफ किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में प्रसारित हो रहा सर्कुलर भारत सरकार का नहीं है, बल्कि फेक है. साथ ही सरकार ने दावा किया है कि अभी तक डीए को लेकर किसी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई है.
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल, केन्द्रीय कर्मचारी सरकार से मौजूदा डीए दर में 4% का इजाफा किये जाने की मांग कर रहे है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक सर्कुलर आ गया, जो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाने लगा, जिसके बाद सरकार को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा.