New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/ApjlRhxL3OCIJa4a3v6L.jpg)
The tremor was felt in several villages and Champhai town.
गुजरात में रविवार शाम 5.11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च के अधिकारी का कहना है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 आंकी गई. भूकंप का केन्द्र कच्छ जिले के भछाउ से 14 किमी दूर नॉर्थ-नॉर्थईस्ट में रहा. इससे पहले रात 1.50 बजे से शाम 4.30 बजे तक भूकंप के चार हल्के झटके महसूस किए गए. इनकी तीव्रता 1.8, 1.6, 1.7 और 2.1 मापी गई.
Advertisment
इससे पहले 14 जून को भी सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में 5.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. रविवार शाम 5.26 बजे मिजोरम में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केन्द्र चंफई से 25 किमी दूर साउथ-साउथ वेस्ट में रहा.