scorecardresearch

Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के पास बैल से टकराई, एक महीने में चौथी बार हुई हादसे की शिकार

वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह 8:17 बजे मुंबई डिविजन के अतुल रेलवे स्टेशन के करीब हादसे की शिकार हो गई.

वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह 8:17 बजे मुंबई डिविजन के अतुल रेलवे स्टेशन के करीब हादसे की शिकार हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
cattle runover, incident, Vande Bharat, Atul railway Station, Mumbai Central, Gandhinagar

एक महीने में यह चौथी बार है जब वंदे भारत हादसे का शिकार हुई है. इनमें तीन बार वंदे भारत मवेशियों से टकराई है.

Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस आज एक बार हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा आज सुबह 8:17 बजे मुंबई डिविजन के अतुल रेलवे स्टेशन के करीब हुआ. देश की सबसे तेज चलने वाली इस ट्रेन से इस बार एक बैल टकरा गया. बैल से टकराने की वजह से वंदे भारत का आगे का हिस्सा टूट गया. हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक वंदे भारत स्टेशन पर खड़ी रही और उसके बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.

एक महीने में चौथी बार हादसे का शिकार

इस महीने में यह चौथी बार है जब वंदे भारत हादसे का शिकार हुई है. इनमें तीन बार वंदे भारत मवेशियों से टकराई है, जबकि एक बार तकनीकि खामी की वजह से इसके पहिये जाम हो गए. वंदे भारत सबसे पहले 6 अक्टूबर को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकराई थी. इस हादसे में चार भैंसों की मौत हो गई थी, जबकि इसके फ्रंट का हिस्सा टूट गया था.

Advertisment

एनटीपीसी में इंजीनियर बनने का मौका, 864 पदों के लिए निकली वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

टेक्निकल फॉल्ट की वजह से 5 घंटे तक खुर्जा में खड़ी रही थी वंदे भारत

इसके एक ही दिन बाद 7 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस वडोदरा के आनंद रेलवे स्टेशन के पास गाय से टकरा गई थी. इस हादसे में भी ट्रेन का आगे का हिस्सा टूट गया था. इसके अगले दिन 8 अक्टूबर को दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस खुर्जा रेलवे स्टेशन के पास टेक्निकल फॉल्ट की वजह से जाम हो गई. इस दौरान करीब 5 घंटे तक वंदे भारत खुर्जा स्टेशन पर ही रुकी रही और इसके यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए भेजा गया. 

आधुनिक सुविधाओं के साथ ही कई और खूबियों से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस  

  1. इन ट्रेनों में GPS आधारित इंफो सिस्टम लगाया गया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन की लाइव लोकेशन की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी.
  2. वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा के लिहाज से एडवांस क्वालिटी के CCTV कैमरें लगाए गए हैं.
  3. इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
  4. इन ट्रेनों में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर लगाये गए हैं.
  5. नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम का यूज किया गया है.
  6. वंदे भारत के सभी कोच में 4 इमरजेंसी विंडो लगाई गई हैं, ताकि किसी भी एमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों को जल्द से जल्द ट्रेन से बाहर निकाला जा सकें.
  7. वंदे भारत एक्सप्रेस 52 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

ICICI बैंक ने एक महीने में दूसरी बार बढ़ाईं ब्याज दरें, सीनियर सिटिजन्स को एफडी पर मिलेगा 6.95% ब्याज

इन शहरों के बीच चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस

  • देश की सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है.
  • दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है.
  • तीसरी वंदे भारत गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के बीच चल रही है. 
  • चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस अब नई दिल्ली से ऊना के अंब-अंदौरा चल रही है.
Vande Bharat Indian Railways Accident Policy