scorecardresearch

Aadhar Card: सार्वजनिक कंप्यूटर से डाउनलोड न करें ई-आधार, धोखाधड़ी के हो सकते हैं शिकार

Aadhar Card: UIDAI ने अपने आधिकारिक Koo हैंडल से पोस्ट करते हुए यूजर्स को किसी भी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने की हिदायत दी है.

Aadhar Card: UIDAI ने अपने आधिकारिक Koo हैंडल से पोस्ट करते हुए यूजर्स को किसी भी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने की हिदायत दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Aadhar Card

UIDAI ने अपने आधिकारिक Koo हैंडल से पोस्ट करते हुए यूजर्स को किसी भी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने के लिए कहा है.

Aadhar Card: अक्सर ऐसा होता है कि जब आधार कार्ड की फौरन जरूरत होती है तो हम इसे किसी भी इंटरनेट कैफे या सार्वजनिक कंप्यूटर से डाउनलोड कर लेते हैं. हालांकि, हाल ही में UIDAI ने ऐसा करने वाले लोगों को चेतावनी दी है. UIDAI ने अपने आधिकारिक Koo हैंडल से पोस्ट करते हुए यूजर्स को किसी भी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने के लिए कहा है. दरअसल, ऐसे सार्वजनिक कंप्यूटर के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने पर उसे चुराना आसान हो जाता है, जिसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए UIDAI ने सलाह दी है कि आपको ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

publive-image
Advertisment

Campus Activewear के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, आखिरी दिन 51.75 गुना सब्सक्राइब, चेक करें डिटेल

डाउनलोड की गई प्रतियों को कर दें डिलीट

UIDAI ने अपने Koo पोस्ट में यह भी बताया है कि अगर कभी बेहद जरूरी होने पर आपको सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करना ही पड़े, तो डाउनलोड की गई सभी कॉपीज़ को उस कंप्यूटर से पूरी तरह डिलीट करना या हटाना जरूरी है. UIDAI ने लिखा है, “#BewareOfFraudsters ई-आधार डाउनलोड करने के लिए कृपया इंटरनेट कैफे/कियोस्क में सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से बचें. हालांकि, अगर आप ऐसा करते हैं, तो #eAadhaar की सभी डाउनलोड की गई प्रतियों को हटा दें."

Top Affordable Cars with Ventilated Seats: कार में गर्मी से राहत के लिए खरीदें वेंटिलेटेड सीट्स वाली गाड़ी, ये रहीं 5 सबसे सस्ती कारें

इसलिए सावधानी बरतना है जरूरी

आज के डिजिटल समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं. आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर होता है. ऐसे में यूजर्स को इसे लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही UIDAI ने लोगों को यह सलाह भी दी है कि वे अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट करके रखें, क्योंकि आम तौर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP यानी वन टाइम पासवर्ड भेजकर ही आधार वेरिफिकेशन किया जाता है.

Koo App Uidai