/financial-express-hindi/media/post_banners/rBZraXd4TbM9EzdEeTb3.jpg)
UIDAI ने अपने आधिकारिक Koo हैंडल से पोस्ट करते हुए यूजर्स को किसी भी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने के लिए कहा है.
Aadhar Card: अक्सर ऐसा होता है कि जब आधार कार्ड की फौरन जरूरत होती है तो हम इसे किसी भी इंटरनेट कैफे या सार्वजनिक कंप्यूटर से डाउनलोड कर लेते हैं. हालांकि, हाल ही में UIDAI ने ऐसा करने वाले लोगों को चेतावनी दी है. UIDAI ने अपने आधिकारिक Koo हैंडल से पोस्ट करते हुए यूजर्स को किसी भी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने के लिए कहा है. दरअसल, ऐसे सार्वजनिक कंप्यूटर के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने पर उसे चुराना आसान हो जाता है, जिसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए UIDAI ने सलाह दी है कि आपको ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
डाउनलोड की गई प्रतियों को कर दें डिलीट
UIDAI ने अपने Koo पोस्ट में यह भी बताया है कि अगर कभी बेहद जरूरी होने पर आपको सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करना ही पड़े, तो डाउनलोड की गई सभी कॉपीज़ को उस कंप्यूटर से पूरी तरह डिलीट करना या हटाना जरूरी है. UIDAI ने लिखा है, “#BewareOfFraudsters ई-आधार डाउनलोड करने के लिए कृपया इंटरनेट कैफे/कियोस्क में सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से बचें. हालांकि, अगर आप ऐसा करते हैं, तो #eAadhaar की सभी डाउनलोड की गई प्रतियों को हटा दें."
इसलिए सावधानी बरतना है जरूरी
आज के डिजिटल समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं. आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर होता है. ऐसे में यूजर्स को इसे लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही UIDAI ने लोगों को यह सलाह भी दी है कि वे अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट करके रखें, क्योंकि आम तौर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP यानी वन टाइम पासवर्ड भेजकर ही आधार वेरिफिकेशन किया जाता है.