/financial-express-hindi/media/post_banners/l7LDzGdw898zdYBLLmVm.jpg)
फिल्म लाल सिंह चड्ढा और फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हुई थी.
एक सप्ताह पहले रिलीज हुई दोनों बड़ी फिल्में - ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई हैं. रिलीज के एक हफ्ते बाद भी सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म “रक्षाबंधन’ तो अब तक 40 करोड़ रुपये की कमाई कर पाने में भी नाकाम है. एक सप्ताह बाद लाल सिंह चड्ढा की कमाई भारत में लगभग 49.63 करोड़ रुपये और रक्षाबंधन की कमाई लगभग 37.30 करोड़ रुपये है.
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को उसकी मौजूदा कमाई के हिसाब से 100 करोड़ रुपये का घाटा होने की उम्मीद है. दोनों ही फिल्मों के खिलाफ रिलीज के करीब दो सप्ताह पहले से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मुहिम चलाई जा रही थी. फिल्मों की नाकामी में इस मुहिम का कितना हाथ है, कह पाना मुश्किल है.
रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर रिलीज हुई आमिर और अक्षय की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पहले दिन से ही निराशाजनक रहा है. सात दिन बाद रक्षाबंधन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाई लगभग 49.97 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कोईमोई वेबसाइट के मुताबिक इस फिल्म के पहले दिन की कमाई लगभग 8.20 करोड़ रुपये थी, जबकि सातवें दिन की कमाई घटकर लगभग 1.25 करोड़ ही रह गई है. रक्षाबंधन इस साल रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की तीसरी फ्लॉप फिल्म है. अक्षय की इससे पहले आई फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृश्वीराज भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है.
साल 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद इस साल रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. जानकारी के मुताबिक फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कुल बजट 180 करोड़ रुपये का था. लागत बजट के हिसाब से अभी फिल्म आधी कमाई भी नहीं कर सकी है. मौजूदा समय में जिस तरह की परफार्मेंस सिनेमाघरों में चल रही है उस हिसाब से फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर 100 करोड़ घाटा होने का अनुमान है. सुपरस्टार आमिर खान की तरफ से हाल ही रिलीज हुए फिल्म के खराब परफार्मेंस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है और न ही उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का अभी तक ऐलान किया है.
पिछले हफ्ते रिजीज हुई दोनों फिल्में भले ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में फेल रही हों, अब देखना ये है कि इस हफ्ते रिलीज होने जा रही अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'दोबारा' जिसमें तापसी पन्नू अहम रोल में हैं, दर्शकों को लुभाने में सफल होती है या नहीं. यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली एकमात्र फिल्म है.