scorecardresearch

नीतीश और ममता में जमीन-आसमान का अंतर, संजय सिंह ने कहा- INDIA अलायंस को साझा एजेंडे की जरूरत

Sanjay Singh on Bihar CM Nitish Kumar: संजय सिंह ने कहा कि बिहार सीएम का पाला बदलना INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका. नीतीश कुमार जी का जाना बिल्कुल अप्रत्याशित था.

Sanjay Singh on Bihar CM Nitish Kumar: संजय सिंह ने कहा कि बिहार सीएम का पाला बदलना INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका. नीतीश कुमार जी का जाना बिल्कुल अप्रत्याशित था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Sanjay-Singh

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Image: IE)

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार का इंडिया ब्लॉक से जाना एक बड़ा झटका था, उन्होंने कहा कि इतिहास उनके साथ अच्छा न्याय नहीं करेगा. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सिंह ने नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बीच जमीन-आसमान का अंतर बताया. बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन को लोकसभा चुनाव से पहले एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करना चाहिए.

हाल ही में दिल्ली शराब नीति मामले में संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. अक्टूबर 2023 में अपनी गिरफ्तारी से पहले संजय सिंह गठबंधन चर्चा में एक प्रमुख सदस्य रहे. उस समय जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा के मुखर विरोधी नेता थे.

Advertisment

Also Read : खुद को महान मानकर देश, लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं मोदी, जयपुर में बोली सोनिया गांधी

नीतीश का पाला बदलना INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका: संजय सिंह

INDIA ब्लॉक को अब तक का सबसे बड़ा झटका क्या लगा? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जी का जाना बिल्कुल अप्रत्याशित था. वह विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे और वह अचानक एनडीए में शामिल हो गए. इस तरह से पाला बदलने से आपकी छवि पर असर पड़ता है. आप अल्पावधि में शक्ति और कुछ लाभ प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं. लेकिन अगर आप बार-बार पाला बदलते हैं, तो इतिहास आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेगा. आपको या तो कायर के रूप में याद किया जा सकता है या साहसी के रूप में. हमें यह तय करना होगा कि हम किस रूप में याद किया जाना चाहते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस से उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जो लोग कभी बीजेपी के खिलाफ बोलते थे और अब उसके सामने झुक गए हैं उन्हें अच्छी तरह से याद किया जाएगा. आज तक हिटलर के जर्मनी की स्थायी छवियों में से एक उस व्यक्ति की है, जिसने निष्ठा दिखाने के लिए अपना हाथ नहीं उठाया.क्यों? क्योंकि लोग इसे पसंद करते हैं… आपको कभी-कभी साहस दिखाना पड़ता है.’ कब तक डरोगे? आज कांग्रेस के 14 पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा में हैं. मोदी जी कहते थे कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे, अब कहते हैं कांग्रेस मुक्त भाजपा बनाएंगे.

नीतीश और ममता में जमीन आसमान का अंतर: संजय सिंह

प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान संजय सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के खिलाफ खड़े होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. वह बीजेपी के साथ नहीं हैं. ममता और नीतीश कुमार में जमीन-आसमान का अंतर है. नीतीश जी बीजेपी के सामने झुक गए और ममता जी उनके खिलाफ लड़ रही हैं. बंगाल में नतीजे अच्छे होंगे. INDIA ब्लॉक को इसका फायदा जरूर होगा.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की है जरूरत: संजय सिंह

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए संजय सिंह ने कहा कि देश में 82 करोड़ से ज्यादा लोग 5 किलो राशन पर गुजारा कर रहे हैं और केंद्र सरकार देश की संपत्ति सिर्फ एक व्यक्ति को दे रही है. सरकार ने कुछ चुनिंदा व्यापारियों का 15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. लोग महंगाई से परेशान हैं. किसानों की परेशानी, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना जैसे तमाम बड़े मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने की बात उन्होंने कही. INDIA ब्लॉक के घटक दलों की रणनीति को लेकर पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) की जरूरत है, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि ये 5 या 10 या 20 चीजें हैं जो हम सत्ता में आने पर करेंगे.

प्रचार की रणनीति में अन्य सहयोगियों को पूरा समर्थन देने की जरूरत है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि जहां आप चुनाव नहीं लड़ रही है, वहां उसके कार्यकर्ता दूसरी पार्टी की मदद नहीं करेंगे और अगर कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है, तो उनके कार्यकर्ता प्रचार नहीं करेंगे. सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद इसी बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए संजय सिंह से से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. शनिवार को, पार्टी कार्यालय में उनके दरवाजे के बाहर समर्थकों की एक कतार जमा हो गई, जिससे वहां एक ऐसी हलचल पैदा हो गई जो पिछले तीन से चार हफ्तों से गायब थी.

Sanjay Singh