/financial-express-hindi/media/post_banners/ZZxkbyhOBuvYNdmqUoOX.jpg)
AAP MP Sanjay Singh arrested : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने बुधवार को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. (Photo: PTI)
AAP MP Sanjay Singh arrested by ED in Delhi : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी के मुखर नेता संजय सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी से जुड़े प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के एक मामले में की है. मोदी सरकार के मातहत काम करने वाली ईडी के अधिकारियों ने आप सांसद को गिरफ्तार करने से पहले उनके घर पर छापा मारा और दिन भर उनसे पूछताछ की गई. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि संजय सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने संसद में अडानी ग्रुप का मामला उठाया था. वहीं बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल और उनके सहयोगियों का भ्रष्टाचार बेनकाब हो गया है. आप नेता मनीष सिसोदिया इसी मामले में पहले से जेल में बंद हैं.
सच सामने आकर रहता है, अब केजरीवाल की बारी : बीजेपी
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल कितना भी शोर मचा लें, पैसे खाए हैं तो सच्चाई सामने आकर रहेगी. संजय सिंह की गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि सच्चाई छिप नहीं सकती. उन्होंने यह भी कहा कि संजय सिंह के बाद अब अरविंद केजरीवाल का नंबर है. सचदेवा ने कहा कि पहले दिन से ही साफ था कि दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह ने पैसे खाए हैं और दिनेश अरोरा के सरकारी गवाह बने तभी तय हो गया था कि संजय सिंह अब बच नहीं सकते.
#WATCH | On the arrest of AAP leader Sanjay Singh in Delhi liquor policy case, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "Today, one thing is clear that the truth cannot be hidden...After Sanjay Singh, it's Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/A9jFJ1dtt3
— ANI (@ANI) October 4, 2023
ED की चार्जशीट में संजय सिंह का जिक्र
पीटीआई ने ईडी के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस के सिलसिले में कुछ और लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. मोदी सरकार की एजेंसी संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले उनके स्टाफ और करीबी लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में भी संजय सिंह के नाम का जिक्र किया है. इसमें कहा गया है कि दिनेश अरोरा नाम के एक बिचौलिये ने दावा किया है कि वो अपने रेस्टोरेंट अनप्लग्ड कोर्टयार्ड (Unplugged Courtyard) में हुई एक पार्टी के दौरान संजय सिंह से मिल चुका है. अरोरा का दावा है कि संजय सिंह ने 2020 में उससे कहा था कि वो रेस्टोरेंट मालिकों से आम आदमी पार्टी के लिए फंड जुटाने को कहे. यह फंड दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जुटाए जाने थे. ईडी के मुताबिक दिनेश अरोरा ने यह भी कहा है कि उसने आप के फंड के लिए 82 लाख रुपये का चेक भी दिया था.
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी विवाद में केजरीवाल सरकार पर आरोप
दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी विवाद में केजरीवाल सरकार पर शराब के लाइसेंस देने की नीति में गड़बड़ी करने का आरोप है. आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप है कि उसने शराब के लाइसेंसिंग के लिए ऐसी पॉलिसी बनाई थी, जिसमें शराब कारोबारियों को न सिर्फ कार्टेल बनाने की छूट मिल गई थी, बल्कि कुछ डीलर्स को खास तौर पर फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई थी. हालांकि बाद में दिल्ली सरकार की इस एक्साइस पॉलिसी को रद्द कर दिया गया था. ईडी ने इसी कथित घोटाले के सिलसिले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि तमाम आरोप पूरी तरह गलत हैं और उनके नेताओं को राजनीतिक बदले की भावना से निशाना बनाया जा रहा है.