/financial-express-hindi/media/post_banners/WQGAYCkkwa7QLxfVlAHm.jpg)
एसेसमेंट वर्ष 2021-22 में एक करोड़ रुपये से अधिक आय वाले सिर्फ 1,31,390 इंडिविजुअल्स रहे.
India@75: भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में है. इन 75 वर्षों में भारत ने लंबा सफर तय किया है और इसकी अर्थव्यवस्था दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले और भरोसेमेंद देशों में शुमार है. इंडिविजुअल इनकम की भी बात करें तो इसमें भी शानदार ग्रोथ रही और भारतीयों की मासिक आय में शानदार उछाल रही है. सरकार आधिकारिक तौर पर भारतीय परिवारों की आय का डेटा नहीं तैयार करती है लेकिन राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एसेसमेट वर्ष 2021-22 में 76 लाख से अधिक इंडिविजुअल की आय 10 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये के बीच रही. उससे पूर्व एसेसमेंट वर्ष 2020-21 में 72 लाख से अधिक लोगों की आय 10 लाख-1 करोड़ रुपये थी.
तिरंगा के आर्किटेक्ट पिंगली वैंकेया की कहानी, आजादी के 75वें वर्ष में उनके गांव में कैसा है माहौल?
10 लाख से अधिक आय वाले भारतीयों की संख्या
- भारत में अधिक करोड़पति नहीं हैं. ऑफिशियल डेटा के मुताबिक एसेसमेंट वर्ष 2021-22 में एक करोड़ रुपये से अधिक आय वाले सिर्फ 1,31,390 इंडिविजुअल्स रहे. हालांकि इनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. एसेसमेंट वर्ष 2020-21 में एक करोड़ रुपये से अधिक आय वाले इंडिविजुल्स की संख्या 1,31,390 थी.
- डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू के आंकड़ों के मुताबिक एसेसमेंट वर्ष 2021-22 में 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये की आय वाले 76,90,979 इंडिविजुअल्स रहे जबकि एसेसमेंट वर्ष 2020-21 में यह संख्या 72,66,392 थी.
ITR Filing से लगा सकते हैं बढ़ती आय का अंदाजा
भारतीयों की बढ़ती आय का अंदाजा आईटीआर से फाइलिंग की बढ़ती संख्या से लगा सकते हैं. एसेसमेंट वर्ष 2022-23 के लिए 31 जुलाई 2022 तक 5.8 करोड़ से अधिक रिटर्न फाइल हुए. हालांकि जब इसकी देश की जनसंख्या से तुलना की जाए तो अभी भी यह संख्या बहुत कम है. सरकार विभिन्न स्ट्रेटजी के जरिए अधिक से अधिक लोगों को टैक्स नेट में लाने की कोशिश कर रही है.
गरीबी-असमानता भगाने के लिए सरकार ने उठाए अहम कदम
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हाल ही में संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि सरकार ने गरीबी और असमानता को दूर करने और महामारी का आम लोगों पर असर कम करने के लिए अहम कदम उठाए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत 29.87 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. इसके अलावा महामारी से जूझ रही इकॉनमी ग्रोथ को पटरी पर लाने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना का भी ऐलान किया था.