scorecardresearch

श्रीलंका में Adani Group के हाथ लगा बड़ा सौदा, रिनुएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में 3600 करोड़ का निवेश

Adani investment in Srilanka: श्रीलंका की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बॉडी ने भारत के अडानी ग्रुप (Adani Group) के दो प्रोजेक्ट को देश में अमलीजामा पहनाने के लिए मंजूरी दे दी है. ये दोनों प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े हुए हैं.

Adani investment in Srilanka: श्रीलंका की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बॉडी ने भारत के अडानी ग्रुप (Adani Group) के दो प्रोजेक्ट को देश में अमलीजामा पहनाने के लिए मंजूरी दे दी है. ये दोनों प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
श्रीलंका में Adani Group के हाथ लगा बड़ा सौदा, रिनुएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में 3600 करोड़ का निवेश

इस महीने अडानी ग्रुप की ये दूसरी सबसे बड़ी डील है. इससे पहले अडानी समूह ने इजरायल के सबसे बड़े पोर्ट हाइफा पोर्ट(Haifa Port) को खरीदने की बोली 1.2 बिलियन में जीती थी.

Adani investment in Srilanka: श्रीलंका की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बॉडी ने भारत के अडानी ग्रुप (Adani Group) के दो प्रोजेक्ट को देश में अमलीजामा पहनाने के लिए मंजूरी दे दी है. ये दोनों प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े हुए हैं. ये परियोजनाएं श्रीलंका के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में स्थापित होंगे जिसके लिए अडानी ग्रुप ने 44.2 करोड़ डॉलर यानी 3600 करोड़ का निवेश किया है. मन्नार में विंड एनर्जी प्लांट 250 मेगावाट जबकि पुनेरीन में विंड एनर्जी प्लांट 100 मेगावाट की क्षमता पर काम करेगा. दोनों जगहों पर 2025 तक बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा.

Narayan Murthy बोले- भारत को चीन की तरह ईमानदारी की जरूरत, Moonlighting पर कही ये बड़ी बात

44.2 करोड़ डॉलर का निवेश

Advertisment

एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि श्रीलंका के निवेश बोर्ड ने मन्नार और पुनेरीन में 44.2 करोड़ डॉलर के कुल निवेश से दो विंड एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए भारत की अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) को स्वीकृति पत्र जारी किया है. 350 मेगावाट के दो विंड एनर्जी प्लांट दो साल में चालू होने वाले हैं और उन्हें 2025 तक राष्ट्रीय ग्रिड में जोड़ दिया जाएगा. नई परियोजना से 1500-2000 नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. 

Adani-Hindenburg Row: सुप्रीम कोर्ट का मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने से इनकार, याचिका खारिज

श्रीलंका में निवेश बढ़ाने पर जोर

श्रीलंका के एनर्जी मिनिस्टर कंचन विजयशेखरन विंड फार्म प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए बुधवार को कोलंबो में अडानी ग्रुप के अधिकारियों के साथ मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच करार किया गया. इससे पहले समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने श्रीलंका में निवेश को आगे बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2021 में तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की थी. हालांकि तब कोलंबो बंदरगाह के पश्चिमी कंटेनर टर्मिनल को विकसित करने का सौदा रद्द हो गया था. गौरतलब है कि इस महीने अडानी ग्रुप की ये दूसरी सबसे बड़ी डील है. इससे पहले अडानी समूह ने इजरायल के सबसे बड़े पोर्ट हाइफा पोर्ट(Haifa Port) को खरीदने की बोली 1.2 बिलियन में जीती थी. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) और गदोत ग्रुप (Gadot Group) ने इजरायल के हाइफा पोर्ट (Haifa Port) की बिडिंग में विनिंग बिड लगाई थी. 

Adani Green Energy Adani Group Adani Power Gautam Adani