/financial-express-hindi/media/post_banners/UXX3KEaYUeb6jBQlFE0Q.jpg)
Adani-Hindenburg Row: कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हम मीडिया पर रोक नहीं लगा सकते हैं.
Adani-Hindenburg Row: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें अदालत का फैसला आने तक अडानी-हिंडनबर्ग (Adani-Hindenburg Row) मामले पर मीडिया की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की गयी थी. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Dhananjaya Y. Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले का उल्लेख करने वाले अधिवक्ता एम एल शर्मा की याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हम मीडिया पर रोक नहीं लगा सकते हैं. इस बेंच में जस्टिस पीएस नरसिम्हा (Pamidighantam Sri Narasimha) और जेबी पारदीवाला (J.B. Pardiwala) भी शामिल हैं.
एक्शन में सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च के धोखाधड़ी के आरोपों से अडानी समूह के शेयरों में जारी गिरावट पर जनहित याचिकाओं के एक बैच पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को याचिकाकर्ताओं में से एक के सुझाव और जनहित याचिकाओं के एक बैच में फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेने से इनकार कर दिया था. यही नहीं, कोर्ट ने 17 फरवरी को शेयर बाजार के लिए रेगुलेटरी उपायों को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों के एक प्रस्तावित पैनल पर केंद्र के सुझाव को सीलबंद लिफाफे में स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. यह देखते हुए कि वह निवेशकों के हितों में पूरी पारदर्शिता बनाए रखना चाहता है, कोर्ट ने कहा कि वह सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझाव को स्वीकार नहीं करेगा.
Financial Well-Being Tips: निवेश का बना रहे हैं प्लान, पैसा लगाने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी
अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट को जो सिलसिला 24 जनवरी के बाद से शुरू हुआ था, वह 1 महीने बाद भी जारी है. आज यानी 23 फरवरी के कारोबार में अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर कमजोर हुए हैं, कई में लोअर सर्किट लगा है. इस गिरावट में अडानी ग्रुप शेयरों का कंबाइंड मर्केट कैप 9800 करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है. वहीं इसके चलते अडानी की खुद की दौलत भी लगातार घट रही है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी दौलत अब 4300 करोड़ डॉलर के नीचे है और अब अमीरों की लिस्ट में वह 29वें नंबर पर आ गए हैं.