/financial-express-hindi/media/post_banners/mukd5Zgv68RjoTwKrJPP.jpg)
Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ की जबरदस्त कमाई दर्ज की है. (IE Photo)
Adipurush Box Office Collection Day1: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड कमाई की है. एक्शन और 'स्पेशल इफेक्ट्स' से भरपूर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के निर्माता हाउस टी-सीरीज (T-Series) ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. फिल्म बनाने वाली कंपनी टी-सीरीज ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 'आदिपुरुष' ने अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी भाषा में बनी अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर्वाधिक कमाई की है.
टी-सीरीज की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सिनेमाई रूप से असाधारण फिल्म 'आदिपुरुष' ने बॉक्स ऑफिस पर व्यापक प्रभाव डाला है. इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड 140 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म 'आदिपुरुष' माइथोलॉजिकल ड्रामा ‘रामायण’ पर आधारित है. इसी शुक्रवार 16 जून 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की ये फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है. निर्माताओं के मुताबिक रिलीज के पहले दिन की कमाई के मामले में 'आदिपुरुष' ऋतिक रोशन की 'वॉर', रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और शाहरुख खान की 'पठान' जैसी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
Humbled with your love 🙏🏻
— T-Series (@TSeries) June 17, 2023
A triumph for #Adipurush at the Global Box Office!
Book your tickets on: https://t.co/0gHImE23yj#Adipurush now in cinemas ✨#Prabhas@omraut#SaifAliKhan@kritisanon@mesunnysingh#BhushanKumar#KrishanKumar@vfxwaala@rajeshnair06@DevdattaGNage… pic.twitter.com/O6eOSgMn84
देश के भीतर कमाई के आंकड़ों को लेकर विभिन्न ट्रेड एनालिस्ट और अन्य ने अलग-अलग दावा किया है. Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म आदिपुरुष देश के भीतर लगभग 90 से 95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है. Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ की जबरदस्त कमाई दर्ज की है. इस फिल्म ने चार साल पहले आई प्रभास की एक्शन-थ्रिलर फिल्म साहो (Saaho) को ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है. बता दें कि फिल्म साहो ने रिलीज के पहले दिन 88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष ने तेलुगु भाषी मार्केट में सबसे अधिक 58.5 करोड़ रुपये का इस्टिमेटेड कलेक्शन किया. हिंदी वर्जन में इस फिल्म ने 35 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. वहीं तमिल और मलयालम वर्जन में प्रभास की इस फिल्म ने क्रमशः 70 लाख रुपये और 40 लाख रुपये का कलेक्ट किया है.
प्रोड्यूशर और बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि फिल्म आदिपुरुष ने विदेशी बाजार से लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की. और दुनिया भर में रिलीज के पहले दिन इस फिल्म का कुल कलेक्शन 133 करोड़ रुपये बताया. BoxOfficeIndia डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में बताया गया कि वर्डवाइड कलेक्शन के आंकडें अभी आने बाकी हैं लेकिन दुनिया भर में इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 140 करोड़ रुपये कलेक्ट किए. हालांकि यह आंकड़ा 150 करोड़ रुपये तक जा सकती है जब शनिवार को सभी संग्रह पूरे हो जाएंगे.
Sensational Start #BoxOffice 💥💥🌈
— Girish Johar (@girishjohar) June 17, 2023
Day 1 #Adipurush
Early Estimates... Grosses approx
Hindi ~ ₹40crs
Telugu ~ ₹50crs
Rest ~ ₹8crs
Total Domestic ~ ₹98crs
Overseas ~ ₹35crs, all langs
Global ~ ₹133crs #BOEstimates#BOTrends ... continuing the momentum is key !… pic.twitter.com/PFLDOZ708A
शाहरुख की पठान को पछाड़ा
Koimoi के अनुसार आदिपुरुष देश में धमाकेदार ओपनिंग देने वाली चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की रिकार्डतोड़ कमाई कर चुकी 2023 की फिल्म पठान को भी ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म पठान ने अपने ओपनिंग डे पर देश की भीतर 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस साल अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म पठान ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपये कमाए थे. शाहरुख खान की फिल्म ने अपने पूरे रन के दौरान 1000 करोड़ रुपये कमाए.
दर्शकों को तरफ से आई मिली-जुली प्रतिक्रिया
फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में इसी शुक्रवार 16 जून 2023 को रिलीज हुई. ओम राउत की पौराणिक ड्रामा रामायण आधारित इस फिल्म के लिए रिलीज के पहले दिन हिंदी और तेलुगु भाषी इलाकों के सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिली. फिल्म देखने के बाद दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ ने रामनंद सागर स्टूडियों के बैनर तले बने रामायण के आगे इस फिल्म को फीका बताया. वहीं प्रभास के प्रशंसकों ने फिल्म की तारीफ की है. फिल्म के गानें और कार्टून किरदार की लोगों ने काफी सराहना की है. कुछ की तरफ से फिल्म के डायलॉग और कहने के अंदाज की आलोचना भी की गई है.