/financial-express-hindi/media/post_banners/VEFHKk9EsmQtwOR2i6z0.jpg)
फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज के चौथे दिन वर्ल्डवाइड 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
Adipurush Box Office Collection Day4: विवादों के बीच रिकार्डतोड़ कमाई कर रही फिल्म आदिपुरुष का कलेक्शन सोमवार को घट गया. रिलीज के बाद 3 दिन में वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रुपये कलेक्शन कर चुकी पौराणिक ग्रंथ 'रामायण' से प्रेरित फिल्म आदिपुरुष चौथे दिन 35 करोड़ रुपये ही कमाई कर सकी. टी-सीरीज ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने दुनियाभर में 140 करोड़ का कलेक्शन किया. रिलीज के बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म आदिपुरुष ने वर्ल्डवाइड 100-100 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से तीसरे दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में चौथे दिन 75 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.
प्रभास की आदिपुरुष ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. उसके बाद पहले सोमवार इसकी कमाई में 75 फीसदी की गिरावट आई. इंडियन बॉक्स ऑफिस के मुताबिक हिंदी भाषी इलाकों में इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 8-9 करोड़ रुपये ही कलेक्ट कर सकी. टी-सीरीज़ के बैनर तले बनी आदिपुरुष ने चार दिनों के बाद दुनिया भर में 375 करोड़ रुपये की कमाई की है.
We are grateful for your love and devotion ❤️ Jai Shri Ram! 🙏
— T-Series (@TSeries) June 20, 2023
Book your tickets on: https://t.co/2jcFFjFeI4#Adipurush now in cinemas near you! ✨ #Prabhas@omraut#SaifAliKhan@kritisanon@mesunnysingh#BhushanKumar#KrishanKumar@vfxwaala@rajeshnair06@DevdattaGNage… pic.twitter.com/E1g8zTbUOe
Also Read: PM Modi US visit: एलन मस्क समेत इन खास 24 लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी, क्या है दौरे का पूरा शेड्यूल?
हिंदी भाषी इलाकों में कुल कमाए 113 करोड़
फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में फिल्म आदिपुरुष में राघव के किरदार में तेलुगु सुपरस्टार प्रभास नजर आ रहे हैं. इसमें कृति सेनन जानकी के रोल में और शेष याबी लक्ष्मण की भूमिका सनी सिंह, रावण की भूमिका में सैफ अली खान है. ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने देश के भीतर हिंदी भाषी इलाकों में चार दिनों में लगभग 113 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
क्यों हो रहा विवाद
फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रभास की फिल्म में अमर्यादित संवाद, विवादित चरित्र-चित्रण और तथ्यों के साथ खिलवाड़ किए जाने पर लोगों में नाराजगी है. पड़ोसी देश नेपाल ने जानकी यानी सीता को फिल्म में 'भारत की बेटी' बताए जाने पर नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं नेपाल ने इस फिल्म को दिखाने पर पाबंदी लगा दी है. बताया जा रहा है कि इसी रविवार को सभी हिंदी भाषी फिल्मों को नेपाल में दिखाए जाने पर रोक लगा दी गई है.